कोलाज की जीत में क्षितिज चमका, आरबीआई पराजित

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : पाटील टी-20 टूर्नामेंट के एक मैच में कोलाज स्पोर्ट्स क्लब की आरबीआई पर जीत में रणजी खिलाड़ी क्षितिज शर्मा ने 54 गेंदों पर 66 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। कोलाज के 8/167 के जवाब में आरबीआई की टीम 159 पर निपट गई आैर वहीं कोलाज क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई। क्षितिज ने शुरूआत से आक्रामक रुख अपनाया आैर यहीं से टीम के जीत का आधार बना और स्पिनरों के अलावा तेज गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई की। इससे पहले भी कई टूर्नामेंटों में टीम के लिए प्रदर्शन करते रहे हैं। उनमें एक राष्ट्रीय खिलाड़ी के तमाम गुण हैं।

चांद खन्ना विजयी : अंकुर कौशिक (4/20) तथा राघव नागपाल (3/43) के कहर और अर्जुन अरोड़ा के नाबाद 119 के दम पर चांद खन्ना क्लब ने डीडीसीए लीग के एक मुकाबले में एनएससी को 71 रन से हरा दिया। सेंट्रल सैक्ट्रीरियेट मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में चांद खन्ना क्लब ने 40 ओवर में 7/264 रन बनाए जिसके जवाब में एनएससी 193 पर ढेर हो गई। पराजित टीम की ओर से सुकांत ने 75 और प्रशांत ने 69 रन बनाए।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version