विराट को प्रपोज़ करने वाली क्रिकेटर महिला की हुई खिंचाई, जानिए पूरा मामला

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल व्याट एक बार फिर विराट कोहली की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई दरसअल, हाल ही में डेनियल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक बल्ले की तस्वीर शेयर की थी, जिस पर विराट कोहली की स्पेलिंग (Virat Kholi) लिखी हुई थी।इसके बाद विराट के फैंस ने डेनियल को जमकर ट्रोल किया था।

एक शख्स ने उन्हें समझाते हुए ट्वीट किया कि ‘फिर से खोली!! खोली का मतलब कमरा होता है जबकि विराट का मतलब होता है विशाल।

वहीं एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तुम उनसे (विराट से) प्यार करती हो और शादी करना चाहती हो, कम से कम उनके नाम पर तो ध्यान दो’। कई लोगों ने उनके ट्वीट पर कमेंट किया है कि उनका नाम कोहली (KOHLI) है खोली (KHOLI) नहीं।

बता दें कि साल 2014 में डेनियल ने ट्वीट किया था ‘कोहली मैरी मी’ यानी कोहली मुझसे शादी कर लो, उस समय भी उन्होंने कोहली को खोली लिखा था।

इतना ही नहीं इसके बाद डेनियल ट्वीट कर उन्हें ‘स्पेशल प्लेयर’ बताया था।

डेनियल विराट के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर कर चुकी हैं।

Exit mobile version