
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने RCB से हार के बाद टीम की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि टीम की योजना सही थी, लेकिन मैदान पर अमल नहीं कर सके। अय्यर ने गेंदबाज़ों को दोष देने से इनकार किया और कहा कि बल्लेबाज़ों को ज़्यादा ज़िम्मेदारी लेनी होगी। अब PBKS को क्वालिफायर 2 में जीत दर्ज करनी होगी।
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से करारी हार के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शरयस अय्यर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मोहाली के मुल्लनपुर स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में PBKS की टीम सिर्फ 101 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे RCB ने एकतरफा जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली।
मैच के बाद शरयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम की योजना तो सही थी, लेकिन उसे मैदान पर अमल नहीं कर पाए। अय्यर ने कहा, “ऐसा दिन था जिसे भुलाया नहीं जा सकता। हमें वापस जाकर अपनी गलतियों पर काम करना होगा। हमने शुरुआत में ही बहुत विकेट खो दिए, जिससे दबाव बन गया। मैं अपने फैसलों पर शक नहीं करता। हमारी प्लानिंग सही थी, लेकिन उसे मैदान पर उतार नहीं सके।”
RCB की गेंदबाज़ी का जलवा देखने को मिला। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए, वहीं यश दयाल और सुयश शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। PBKS की पूरी बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और टीम कभी मैच में वापसी नहीं कर सकी।
अय्यर ने गेंदबाज़ों को दोष देने से इनकार किया। उन्होंने कहा, “हम इतना छोटा स्कोर डिफेंड नहीं कर सकते थे। गेंदबाज़ों ने मेहनत की, लेकिन बल्लेबाज़ों को ज्यादा ज़िम्मेदारी लेनी होगी। इस पिच पर पहले भी बाउंस में फर्क देखा गया है, लेकिन हम प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं और हमें हर हाल में हालात के हिसाब से खेलना आता है।”
हार के बावजूद अय्यर ने टीम का हौसला बढ़ाया और कहा, “हम लड़ाई हार गए हैं, लेकिन जंग अभी बाकी है।” अब पंजाब की टीम को क्वालिफायर 2 में जीत दर्ज करनी होगी, जो 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में PBKS का सामना मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा।
PBKS को अब अपनी गलतियों से सीखकर वापसी करनी होगी, क्योंकि फाइनल में पहुंचने का अब सिर्फ एक ही मौका बचा है।