इस बल्लेबाज़ ने खत्म की Yuvraj Singh की बादशाहत, 6 गेंदों में जड़ दिए 6 छक्के

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Yuvraj Singh जिन्हें सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है। युवराज सिंह ने साल 2007 में टी20 के विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबजा स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा दिया था। युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 12 गेंदों में सबसे तेज अद्र्धशतक जडऩे वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे।

Yuvraj Singh के 6 छक्कों का रिकॉर्ड दुबई की रमजान क्रिकेट लीम में टूटा

Yuvraj Singh के 6 छक्कों का यह महा रिकॉर्ड को 11 साल बाद दुबई में तोड़ा गया है। एक ही ओवर में 6 छक्कों का यह कारनामा फिर से एक बार दुबई में देखा गया है। दुबई में दुबई की क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित रमजान क्रिकेट लीग में क्रिकेटर दीपक निकोलस ने रोअरिंग लायंस की तरफ से खेलते हुए यह कारनामा फिर से किया है।

दीपक ने इस मैच में सिर्फ 12 ही गेंदों में 49 रनों की आतिशी पारी खेली है। लेकिन इस पारी के बाद भी उनकी टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा। रोइरिंग लाउंस को इस मैच को जीतने के लिए 25 ओवरों में 234 रन बनाने थे। लेकिन उनकी टीम को 18 रनों की करीब हार देखनी पड़ी।

इस तरह से खत्म हुई Yuvraj Singh की बादशाहत

बात दें कि दीपक ने मैच के 11वें ओवर में करण टेकवाना के ओवर में 6 छक्के लगाएं। दीपक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मैंने 6 छक्के मारने के लिए कोई प्लान नहीं बनाया था। 2 छक्के लगाने के बाद मेरे पास मौजूद कुछ खिलाडिय़ों ने मुझे आगे भी छक्के मारने की चुनौती दे दी। फिर क्या था मैंने अगली 4 गेंदों पर भी छक्के लगाए।

बता दें कि दीपक ने पहला छक्का गेंदबाज के सर के उपर से मारा। उसके बाद उन्होंने दूसरा छक्का लॉन्ग ऑन दिशा में खेला फिर उसके बाद तीसरा छक्का मिडविकेट दिशा में लगाया।

ओवर की चौथी गेंद पर दीपक ने लॉन्ग ऑन के उपर से छक्का मारा फिर पांचवी गेंद पर दीपक ने एक बार फिर मिडविकेट के उपर से छक्का मारा। उसके बाद तो दीपक ने आखिरी छक्का आगे बढ़कर लॉन्ग ऑॅन की दिशा में लगाया उसके बाद अपने नाम यह कीर्तिमान हासिल किया।

6 छक्को का वीडियो नहीं बन पाया

दीपक निकोलस की इस शानदार पारी का वीडियो नहीं बन पाया था। इस बात का दीपक को बहुत ज्यादा दुख है। दीपक ने बताया कि सच कहूं तो मैं सिर्फ शौक के लिए क्रिकेट खेलता हूं। 6 छक्के लगाकर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।

बल्लेबाजी के दौरान मैं अपने मूड में था। मैंने इस बात की थोड़ी सी भी चिंता नहीं की कि 6 छक्के लगेंगे या नहीं, मुझे दुख इस बात का है कि इन 6 छक्कों का वीडियो नहीं बन सका। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होने वाला है। जिसके कारण किसी न वीडियो नहीं बनाया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version