टी-20 ट्राइ सीरीज के लिए भारयीय टीम का एलान, कोहली-धोनी और पांड्या समेत कई खिलाड़ियों को आराम

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : श्रीलंका में 6 मार्च से खेली जाने वाली निदाहास ट्राॅफी के लिए रविवार को टीम इंडिया का एलान कर दिया गया। बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इस T-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है।

वहीं विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत और विजय शंकर सरीखे नए नामों को जगह दी गई है।

वहीं टीम में पहली बार बड़ौदा के विकेटकीपर बल्लेबाज दीपक हुडा को भी शामिल किया गया है। ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

ये सीरीज 6 मार्च से 18 मार्च तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे और सभी मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

विजय शंकर और ऋषभ पंत इस साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में हैं। दोनों की कोशिश टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ट्राई सीरीज में अपना दमखम दिखाने की होगी। वहीं हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले दीपक हुडा भी अपनी लय को वापस पाना चाहेंगे।

रोहित शर्मा के पास शिखर धवन, मनीष पांडे, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इस टूर पर होंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

वहीं तेज गेंदबाजी में टीम के पास शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट के अलावा मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। स्पिनर्स की बात करें तो युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के अलावा वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है।

15 सदस्यीय टीम में कई खिलाड़ियों को फिर से मौका दिया गया है। लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फिर से अनलकी रहे हैं। उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। वनडे सीरीज में अफ्रीका दौरे में वह विराट और शिखर धवन के बाद सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे थे।

टीम इंडिया इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक, दीपिक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version