टीम इंडिया को लगा झटका वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाडी, इस खिलाड़ी ने ली जगह

By Desk Team

Published on:

इंगलैंड में चल रहे 3 मैच की टी-ट्वेंटी सीरीज के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बहार हो गए है। उनका बहार होने का कारण है उनके अंगूठे में लगी चोट है। बुमराह के जगह पर मुंबई के तेज गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की है। आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान बुमराह अपने आखिरी ओवर में अपने पैर से रोकने के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी।

जिसके कारण वह इंग्लैंड में खेली जा रही टी-ट्वेंटी सीरीज से बहार हो गए थे। लेकिन अब ये खबर भी है की अब बुमराह वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे बीसीसीआई द्वारा जारी मीडिया खबर में बताया गया है कि बुधवार को लीड्स में बुमराह के चोटिल अंगूठे की सर्जरी की गयी।

बुमराह की सर्जरी सफल रही है लेकिन उन्हें चोट से उभरने में वक़्त लगेगा। जिसके कारण अब वह भारत वापसी लौटेगे। बुमराह की जगह लेने आये तेज गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं शार्दुल ठाकुर इंडिया A टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं।

जानकारी के लिए बता दे इंडिया A टीम इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज ए के विरुद्ध 4 दिवसीय मैच खेल रही हैं। इसमें पहले लिस्ट ए सीरीज के 4 मैचो में शार्दुल ने 8 विकेट लिए थे। टी20 सीरीज के बाद भारत को 12 जुलाई से 3 वनडे मैचो की सीरीज खेलेगी।

बुमराह के चोटिल होने के बाद शार्दुल प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। शार्दुल ठाकुर की बात करे तो उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने करीब 25 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। वहीं 7 टी20 मैच में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं।

Exit mobile version