36 रनों की ‘बदनाम’ पारी याद दिलाई

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों और फैंस का बड़ा ही नाजुक रिश्ता है। अगर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया तो फैंस उसे रातोंरात स्टार बना देते हैं और अगर स्टार खिलाड़ी ने खराब प्रदर्शन किया तो उनकी शामत आनी तय है। कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हुआ। पूर्व कप्तान और भारत को दो विश्वकप दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से जरा धीमे रन क्या निकले फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया। यहां तक कि कप्तान विराट कोहली को धोनी के बचाव में उतरना पड़ा।

पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि प्रेशर में अक्सर ऐसा हो जाता है । गावस्कर ने यह भी कहा कि दूसरे वनडे में धोनी द्वारा खेली गई 37 रनों की पारी ने उन्हें अपनी 36* की ‘बदनाम’ पारी याद दिला दी। धोनी का जिक्र करते हुए गावसकर ने लिखा कि उनका उस हालात में स्ट्रगल करना समझ आता है, जब आप असंभव स्थिति में फंस जाते हो, आपके पास विकल्प भी सीमित हों तो ऐसे में दिमाग नकारात्मक हो ही जाता है।

उस स्थिति में हर अच्छा शॉट भी फील्डर के हाथ में जाता है और यह प्रेशर को और ज्यादा बढ़ा देता है। धोनी के संघर्ष ने मुझे मेरी ‘बदनाम’ पारी की याद दिला दी जो मैंने भी वहीं पर खेली थी। दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 322 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसपर गावसकर ने कहा कि बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के बिना इंग्लैंड को आखिरी 10 ओवर में स्कोर करने से रोकना भारत के लिए मुश्किल हो गया था।

Exit mobile version