श्रीलंका और बांग्लादेश नहीं कर पाईं हैं टी20 वर्ल्डकप के सुपर 12 में क्वालीफाई

By Desk Team

Published on:

श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में अपनी कम रैंकिंग की वजह से सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। बता दें कि दोनों ही टीमों को इस वर्ल्ड कप में जो कि 2020 में होगा इसमें ग्रुप चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा उसके बाद ये क्वालीफाई कर पाएंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मंगलवार 1 जनवरी को उन सारी टीमों का नाम बताया है जो सीधे सुपर 12 में चली गईं हैं। इन सभी टीमों में रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान का नाम है।

लेकिन श्रीलंका जो पूर्व चैंपियन है और तीन बार उप विजेता बन चुकी है वह इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण से प्रवेश करेगी। बता दें कि यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होगी।

टी20 वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें नहीं कर पाईं हैं क्वालीफाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वालिफिकेशन के मानदंडों के मुताबिक जो 8 टीमें सबसे ऊपर होती हैं उन्हें सीधे सुपर 12 में जगह मिल जाती है। वहीं जो बाकी दो टीमें बचती हैं वह दूसरी टीमों के साथ ग्रुप चरण में खेलती हैं फिर वह टूर्नामेंट में क्वालीफायई करती हैं।

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्वकप क्वालीफायर्स से ग्रुप चरण की टीमों का मैच होता है। फिर उसके बाद ग्रुप चरण से चार टीमें सुपर 12 में जगह बनाती हैं।

लसिथ मलिंगा ने जतार्ई है निराशा

बता दें कि श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने इस टूर्नामेंट के सुपर 12 में जगह नहीं मिल पाने की वजह से निराशा दिखाई है। मलिंगा ने ग्रुप चरण के टूर्नामेंट में अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। इस बारे में बात करते हुए मलिंगा ने कहा, यह थोड़ा निराशाजनक है कि हम सुपर 12 में सीधे जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

शाकिब अल हसन ने कहा इस चुनौती का डटकर करेंगे सामना

तो वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को भी कुछ ऐसा ही हाल है और उन्होंने कहा है कि अच्छे प्रदर्शन से टीम का विश्वास बढ़ेगा और कहा कि हम इस चुनौती का डटकर सामना करेंगे। शाकिब अल हसन ने इस मामले में बात करते हुए कहा, मुझे ऐसा कोर्ई कारण नजर नहीं आता तो हम टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सकें। अभी इसमें समय है और हम टी20 वर्ल्ड कप के लिए इसका उपयोग करेंगे। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतनी है और वल्र्ड चैंपियन रहने है। इस प्रदर्शन से हमारी अपनी टीम टी20 क्षमताओं पर भरोसा बढ़ा है।

Exit mobile version