T20I के बाद Shubman Gill को एक और बड़ा झटका ?

By Anjali Maikhuri

Published on:

Shreyas Iyer

Indian ODI Captaincy: भारतीय क्रिकेट में इस समय वनडे टीम की कप्तानी को लेकर काफी चर्चा चल रही है। हाल ही में Shubman Gill को भारत का ODI कप्तान बनाया गया था और उनसे फैंस को काफी उम्मीदें थीं। Shubman Gill युवा हैं, शानदार फॉर्म में रहे हैं और Future के सुपरस्टार माने जाते हैं। लेकिन कप्तानी की शुरुआत उनके लिए आसान नहीं रही।उनका पहला वनडे Assigment ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। यह सीरीज़ काफी अहम मानी जा रही थी, लेकिन भारतीय टीम इस सीरीज़ को 2-1 से हार गई। कप्तान के तौर पर यह शुभमन गिल की पहली चुनौती थी और नतीजा उम्मीद के मुताबिक नहीं आया। हालांकि क्रिकेट में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन कप्तान पर दबाव जरूर बढ़ जाता है।

Indian ODI Captaincy: Injury के चलते बाहर हुए थे Gill और KL Rahul ने संभाली थी टीम की कमान

Indian ODI Captaincy

Austrlia सीरीज़ के बाद शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान चोट लग गई। चोट के कारण वह वनडे टीम से बाहर हो गए। ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी KL Rahul को सौंपी गई।

KL Rahul ने इस मौके को अच्छे से भुनाया। उनकी कप्तानी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ भारत ने 2-1 से जीत ली। टीम का प्रदर्शन संतुलित रहा और कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया। इस जीत के बाद यह सवाल उठने लगा कि क्या केएल राहुल भविष्य में भी वनडे कप्तानी के दावेदार रहेंगे।

Indian ODI Captaincy: टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप और बढ़ता विवाद

Shubman Gill

इसके बाद सबसे बड़ा झटका तब लगा जब Shubman Gill को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। यह फैसला कई फैंस के लिए हैरान करने वाला था। Gill को भारत के तीनों फॉर्मेट का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है, ऐसे में उनका बाहर होना चर्चा का Subject बन गया।

हालांकि Selectors ने इस पर कोई साफ बयान नहीं दिया, लेकिन माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट अभी अलग कॉम्बिनेशन पर काम कर रहा है।

Indian ODI Captaincy: क्या Shreyas Iyer बनेंगे नए वनडे कप्तान?

Shreyas Iyer

अब इन सबके बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को भारत का अगला वनडे कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। यह खबर Official नहीं है, लेकिन कुछ Reports में इसकी काफी चर्चा है।

Shreyas Iyer पहले भी कप्तानी कर चुके हैं और मिडल ऑर्डर में एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ माने जाते हैं। उनकी कप्तानी में IPL और Domestic Cricket में अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं।

Also Read: T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ कप्तान, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आई बुरी खबर

Exit mobile version