खतरनाक पिच के कारण खेल रुका, अंपायर कल ले सकते हैं बड़ा फैसला

By Desk Team

Published on:

जोहानिसबर्ग : मैच अधिकारियों ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यहां तीसरे टेस्ट मैच का खेल रोक दिया और दोनों टीमों के कप्तानों और कोचों से चर्चा की। घरेलू टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के हेलमेट की ग्रिल पर लगी तेज गेंद लगने के बाद ऐसा हुआ।  बल्लेबाजी के लिये मुश्किल हालात में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब भी कई बल्लेबाजों के शरीर पर गेंद लगी लेकिन खेल को रोका नहीं गया था।

दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिये 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल रोके जाने तक 8.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 17 रन बना लिये थे तब जसप्रीत बुमरा की उठती गेंद एल्गर के हेलमेट पर लगी। इसके बाद अंपायरों ने खेल रोक दिया। फिजियो पिच पर पहुंचे और एल्गर अपने सिर पर आईस-पैक लगाते दिखे। अंपायर इयान गोल्ड और अलीम डार चर्चा कर रहे थे, तभी मैच रैफरी एंडी पाक्रोफ्ट भी उनके पास पहुंच गये। खिलाड़ियों को मैदान से बुला लिया गया और दोनों टीमों के कप्तानों और कोचों को चर्चा के लिये बुलाया गया। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में 247 रन बनाये थे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version