स्पिनर Krunal Pandya ने बल्लेबाज़ को डाली ऐसी गेंद, तो राशिद खान ने कह डाली यह बात

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट खेल में कई ऐसी गेंदें हैं जिन्हें सिर्फ तेज गेंदबाज ही नहीं कर सकते हैं बल्कि उन्हें स्पिनर भी कर सकते हैं। लेकिन आज तक वैसी गेंदें एक स्पिनर को करते हुए नहीं देखा है। अक्सर आपने क्रिकेट के मैदान में तेज गेंदबाजों को लेग कटर और ऑफ स्पिन डालते हुए बहुत देखा होगा।

लेकिन स्पिनर स्विंग गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं क्योंकि स्विंग गेंदबाजी कराने के लिए एक निश्चित गति की जरूरत होती है। जो सिर्फ तेज गेंदबाजी में ही हो सकती है। क्रिकेट में बाउंसर एक ऐसी गेंद है जिसे स्पिन गेंदबाज फेंक सकते हैं लेकिन अक्सर वह ऐसा करते नहीं हैं। क्योंकि बाउंसर को तेज गति से फेंका जाए तो ही वह फायदा देती है।

भारतीय युवा स्पिनर Krunal Pandya ने फेंक दी ऐसी गेंद

बता दें कि घरेलू क्रिकेट में युवा स्पिनर Krunal Pandya ने तेज बाउंसर डाल दी है। कु्रणाल की इस गेंद की खास बात यह भी थी कि वह बहुत तेजा डाली गई थी जो कि बल्लेबाज को चौंका सकती है। यह गेंद बल्लेबाज को चौंकाने में काफी मददकार साबित हुई है लेकिन ऐसी गेंद स्पिनर से उम्मीद कम ही की जा सकती है।

यह दिग्गज स्पिनर्स ने भी डाली हैं बाउंसर गेंदें

क्रुणाल से पहले कई स्पिनर्स ने बाउंसर डाले हैं जिनमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और भारत के अनिल कुंबले का नाम भी है जिन्होंने कई बार बल्लेबाज को चौंकाने के लिए बाउंसर का इस्तेमाल किया है।

कुंबले और अफरीदी के बाउंसर तेज नहीं होती थी। बता दें कि पाकिस्तान के स्पिनर अफरीदी बाउंसर का इस्तेमाल बल्लेबाज को चौंकाने के लिए करते थे वहीं यह बताया जा रहा है कि Krunal Pandya ने बांउसर काफी तेज गति से डाली थी।

Krunal Pandya के इस बाउंसर वाली वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया

Krunal Pandya ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था उसके बाद उनके भाई हार्दिक पंड्या ने भी इसे शेयर किया तो उसके बाद सोशल मीडिया पर इसे बहुत पंसद किया गया है। कु्रणाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि केवल तेज गेंदबाज ही क्यों सारे मजे लें।

Krunal Pandya के इस वीडियो पर स्पिनर राशिद खान ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Krunal Pandya की इस वीडियो पर अफगानिस्तान के मशहूर स्पिनर राशिद खान ने कही दी यह बात। राशिद खान को यह वीडियो बहुत पसंद आया है और जवाब दिया कि निश्चित तौर पर हमें इस पर काम करना चाहिए।

Exit mobile version