द. अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

By Desk Team

Published on:

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सारे ही फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जोहान बोथा ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट में जोहान बोथा टीम होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलते थे। बिग बैश लीग बोथा ने साल 2012 में खेलना शुरू किया था। साउथ अफ्रीका की तरफ से बोथा ने इंटरनेशनल टेस्ट मैच 5 खेले तो वहीं वनडे मैच 78 और टी20 मैच 40 खेले।

बोथा ने साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट साल 2005 से 2012 तक खेला है।भारत के खिलाफ जोहान बोथा ने अपना इंटरनेशनल आखिरी मैच खेला था और यह मैच साल 2012 के वल्र्ड टी20 टूर्नामेंट में खेला था।

क्रिकेट कैरयर में बोथा ने 21 मैचों की कप्तानी की है

साउथ अफ्रीका की तरफ से 21 मैचों की जोहाना बोथा ने कप्तानी की है। इसमें वनडे टीम और टी20 टीम दोनों की कप्तानी की है। साउथ अफ्रीका ने बोथा की कप्तानी में 8 वनडे और बहुत सारे टी20 मैच जीते हैं।

बोथा को टी20 का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी कहा जाता है

जोहान बोथा टी20 क्रिकेट के शानदार खिलाडिय़ों में से है उन्होंने टी20 में अपने खेल से बहुत प्रभाव डाला है। ऑस्ट्रेलिया की साल 2016 में बोथा ने नागरिकता ली थी उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेला है। बोथा होबार्ट हरिकेंस से खेलने से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते थे। टी20 क्रिकेट में बोथा ने 215 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 1966 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 163 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भावुक क्षण है मेरे लिए

जोहान बोथा ने कहा, मैं होबार्ट हरिकेंस को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया। मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। मैं आपका हमेशा समर्थन करता रहूंगा। मेरे लिए ये बहुत ही भावुक क्षण है। मैंने काफी सोच विचारकर ये फैसला लिया है। क्रिकेट 19 साल से मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है।

बीबीएल में इस सीजन 8 विकेट लिए थे

बीबीएल की इस सीजन बोथा की टीम टॉप पर है। इस सीजन होबार्ट हरिकेंस ने अब तक 10 मैच खेले हैं और 16 अंक हासिल किए हैं। इस सीजन में बोथा ने 7.44 की इकोनोमी से 8 विकेट लिए हैं।

Exit mobile version