21 सालों से बरकरार लगातार 4 वनडे में मैन ऑफ़ द मैच का रिकॉर्ड इस भारतीय खिलाडी के नाम !

By Desk Team

Published on:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जिनका नाम क्रिकेट की किताब में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। इन्ही में से है प्रिंस ऑफ़ कोलकाता कहे जाने वाले सौरव गांगुली Sourav Ganguly । पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है।

इनके नाम कई क्रिकेट्स रिकार्ड्स दर्ज है पर जिस ख़ास रिकॉर्ड के बारे में हम आपको बताने जा रहे है वो शायद आप ना जानते हो। जी हाँ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एक ऐसा खिलाड़ी हैं, जिसने लगातार 4 वनडे मैचों में मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता है।

इंडियन क्रिकेट में दादा के नाम से मशहूर Sourav Ganguly दुनिया के एकलौते खिलाड़ी है जिन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में ये अनोखा कारनामा किया है और उनके इस रिकॉर्ड 21 सालों से कोई नहीं तोड़ पाया है।यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उर्फ़ दादा के नाम है। दादा ने यह रिकॉर्ड साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाया था।

Sourav Ganguly का 4 मैचों का प्रदर्शन

ये सीरीज Sourav Ganguly के लिए प्रदर्शन के लिहाज से बेहद अच्छी रही थी और इस सीरीज में उन्होंने ना सिर्फ बल्ले बल्कि गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया था। सौरव गांगुली ने वनडे सीरीज के पहले मैच में जब टीम के सामने सिर्फ 117 रन का लक्ष्य था, तब 86 गेंद में 32 रन बनाए थे।

उन्होंने इस मैच में 2 विकेट भी लिए और मैन ऑफ़ द मैच बने। इसके बाद अगले 3 मैचों में भी उन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने 5 मैच की वनडे सीरीज 5-0 से जीती और गांगुली मैन ऑफ़ द सीरीज रहे।

लगातार 3 मैचों में ख़िताब

लगातार मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने की दौड़ में Sourav Ganguly के पीछे कुल 9 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार 3 वनडे मैचों में यह ख़िताब हासिल किया है । इन 9 खिलाडियों में दो और भारतीय है मोहिंदर अमरनाथ और सुरेश रैना जिन्होंने लगातार 3 वनडे मैचों में मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड अपने नाम किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की मोहिंदर अमरनाथ ने विश्वकप-1983 के सेमीफाईनल, फाईनल और फिर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के मैच में लगातार ख़िताब जीता था। रैना ने एशिया कप-2008 के लगातार 3 मैचों में 101,84 और 116 रन की पारी खेली थी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version