VIDEO: सीपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी Sohail Tanvir ने कर दिया मैदान में अश्लील इशारा

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Sohail Tanvir ने आईपीएल में अपने शानदार गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था। सोहेल तनवीर आईपीएल में अपनी गेंदबाजी के जबरदस्त एक्शन से बहुत मशहूर हुए थे। सोहेल तनवीर प्रतिबंध और विवादों की मार खा चुका है और एक बार फिर से यह खिलाड़ी विवादों में आ गया है।

पाकिस्तान के खिलाड़ी ने की सीपीएल में शर्मनाक हरकत

वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल खेली जा रही है। सीपीएल लीग में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने शर्मनाक हरकत कर दी है जिसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है।

सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान के क्रिकेटर Sohail Tanvir ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेन कटिंग की विकेट झटक कर अश्लील इशारा कर दिया था। सोहेल इस हरकत के बाद लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

इन दो टीमों के बीच हुआ मैच

सीपीएल लीग में गुयाना एमजॉन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैटरियॉट्र्स के बीच में मैच खेला जा रहा था। उस मैच के दौरान यह अश्लील हरकत की गई है।

पहली पारी के 17वें ओवर के दौरान बेन कटिंग ने Sohail Tanvir की तीसरी गेंद को 6 रन के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया।  इस प्रहार से झल्लाए अगली ही गेंद पर तनवीर ने कटिंग को बोल्ड कर दिया। बोल्ड करने के बाद तनवीर ने कटिंग को अश्लील इशारे किए।

Sohail Tanvir पर हो रही है कार्रवाई की मांग

जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) से Sohail Tanvir के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। कई क्रिकेट प्रेमियों ने उनका विरोध किया है।सोशल मीडिया पर भी सोहेल की आलोचना की जा रही है। लीग में ट्रिनबागो नाइट राइर्डस की तरफ से खेल रहे आस्ट्रेलियन ओपनर क्रिस लिन ने भी तनवीर के इस गेस्चर की कड़ी आलोचना की।

https://twitter.com/lynny50/status/1027700632722071558

अन्य ऑस्ट्रेलियन पेसर गुरिंदर संधू ने भी मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाज के इस एक्शन की आलोचना की। गुआना एमेजन वारिर्यस ने आसानी से मैच छह विकेट से जीत लिया। लेकिन Sohail Tanvir का अश्लील इशारा पूरा दिन चर्चा का विषय बना रहा।

Exit mobile version