स्मिथ-वॉर्नर की वापसी से भाग्य बदलने की उम्मीद न पाले आस्ट्रेलिया

By Desk Team

Published on:

सिडनी : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का मानना है कि भारत के हाथों पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला गंवाने वाले आस्ट्रेलिया को अगर यह लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा तो यह उसका खुद के साथ मजाक होगा। भारत की जीत के बाद वान ने लिखा कि आस्ट्रेलिया निलंबित स्मिथ और वार्नर की अनुपस्थिति के बजाय कई अन्य गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है।

माइकल वान ने लिखा है कि अगर आप यह सोचते हो कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के चयन के लिये उपलब्ध होने के तुरंत बाद आस्ट्रेलिया की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी तो फिर आप गलत हैं। भारत के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, चयन और रणनीति सभी बेकार रही और आस्ट्रेलिया को स्वीकार करना होगा कि उसकी टीम अब बहुत अच्छी नहीं है।

माइकल वान ने कहा कि यह सही है कि अपने दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बाहर होने से कोई भी टीम संघर्ष करेगी लेकिन स्मिथ और वार्नर को गंवाना कमियों को छुपाने का बहाना नहीं है। भारत को पिछली गर्मियों में इंग्लैंड ने 4-1 से हराया था हालांकि मैच काफी करीबी रहे थे लेकिन अगर सिडनी में अंतिम दो दिन बारिश नहीं आती तो भारत ने आस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया होता।

माइकल वान को लगता है कि वर्तमान परिस्थिति में आस्ट्रेलिया विश्व कप 2019 के बाद होने वाली एशेज सीरीज में इंग्लैंड को नहीं हरा पाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी बल्लेबाजी तकनीक बेहतर होनी चाहिए और गेंदबाजी में अधिक निरंतरता की जरूरत है। उनकी टेस्ट टीम को हर विभाग में सुधार की जरूरत है। अगर वे सोचते हैं कि स्मिथ और वार्नर की वापसी के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा तो वे खुद से मजाक कर रहे हैं।

Exit mobile version