Justin Greaves को Field पर Mohammad Siraj ने दी चेतावनी

By Anjali Maikhuri

Published on:

Siraj Warning to Greaves

Siraj Warning to Greaves: भारत और वेस्ट इंडीज के बिच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में सिराज ने Justin Greaves को कुछ ऐसा कहा जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जाने पूरा सच।

West Indies के बल्लेबाज़ Justin Greaves ने दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के आखिरी Session में भारतीय टीम को काफी परेशान किया। उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए West Indies की दूसरी पारी को 390 रन तक पहुंचाया। खास बात ये रही कि Justin Greaves और उनके जोड़ीदार Jayden Seales ने आखिरी विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की, जिससे कप्तान Shubman Gill और गेंदबाज़ी बहुत समय परेशान किया।

तेज़ गेंदबाज़ Mohammad Siraj ने Justin Greaves पर हल्का दबाव बनाने की कोशिश की और मज़ाकिया अंदाज़ में उन्हें रन बनाने से ‘warning’ दी। ये पल इतना हल्का-फुल्का था कि खुद ग्रेव्स भी मुस्कुराने लगे। लेकिन इस Warining के बावजूद ग्रेव्स ने अपनी शानदार पारी जारी रखी, और भारत को और भी ज़्यादा परेशान किया।

आखिरकार, Jasprit Bumrah ने Jayden Seales को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, लेकिन तब तक West indies का स्कोर काफी अच्छा था।

Siraj Warning to Greaves: West Indies ने भारत को किया Shock

Siraj Warning to Greaves

Justin Greaves और सील्स की यह साझेदारी वेस्टइंडीज के लिए ऐतिहासिक रही। दरअसल, पिछले आठ सालों में किसी भी विदेशी टीम ने भारत में टेस्ट मैच में दसवें विकेट के लिए 50 से ज़्यादा रनों की साझेदारी नहीं की थी। इस लंबा इंतज़ार वेस्टइंडीज की इस जोड़ी ने खत्म कर दिया।

Mohammed Siraj
(Image Source: Social Media )

जब यह दोनों बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आए, तब वेस्टइंडीज की हालत खराब थी। लेकिन दोनों ने जिस धैर्य और समझदारी से बल्लेबाज़ी की, वह काबिल-ए-तारीफ रही। ग्रेव्स ने 85 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। उन्होंने न सिर्फ टिककर खेला बल्कि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी ओर, जेयडन सील्स ने भी 32 बहुमूल्य रन जोड़े और टीम के लिए मज़बूत योगदान दिया।

इस साझेदारी ने दिखा दिया कि चाहे परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो, धैर्य और समझदारी से खेला जाए तो नतीजे बदल सकते हैं।

Siraj Warning to Greaves: Shai Hope और John Campbell ने दी नई उम्मीद, भारत के सामने 121 रनों का Target

Shai Hope (Image Source: Social Media )

जस्टिन ग्रेव्स और Jayden Seales की 10वें विकेट की साझेदारी के अलावा शाई होप और जॉन कैंपबेल की शानदार शतक वाली पारियों ने वेस्टइंडीज की वापसी की नींव रखी। इन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा।

अब बात करें भारत की दूसरी पारी की, तो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 63 रन बना लिए थे और सिर्फ एक विकेट खोया था। यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद, केएल राहुल 25 रन और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों ने मिलकर भारत को लक्ष्य के आधे से ज़्यादा पास पहुंचा दिया है।

भारत अब जीत से सिर्फ 58 रन दूर है, लेकिन वेस्टइंडीज की यह लड़ाकू भावना और ऐतिहासिक साझेदारियाँ निश्चित रूप से इस टेस्ट मैच को यादगार बना गई हैं।

Also Read: Aakash Chopra ने IPL 2026 से पहले विराट कोहली के RCB छोड़ने के Rumors पर तोड़ी चुप्पी

Exit mobile version