‘इंग्लैंड सीरीज में कप्तानी के साथ बल्ले से भी जिम्मेदारी निभानी होगी शुभमन गिल को’ बोले सबा करीम

By Nishant Poonia

Published on:

शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। सबा करीम का मानना है कि यह सीरीज गिल के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, खासकर बल्लेबाजी में। अगर गिल बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी कप्तानी भी मजबूत दिखेगी। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंग्लैंड में अच्छी टक्कर दे सकती है।

शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का नया टेस्ट कप्तान चुना गया है। 25 साल के गिल पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले वो साल 2024 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर टी20 टीम के कप्तान रह चुके हैं और कुछ वनडे सीरीज में उप-कप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं।

अब जब उन्हें टेस्ट टीम की कमान मिली है, तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स की निगाहें उनके प्रदर्शन पर हैं। भारत के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम का मानना है कि यह सीरीज गिल के लिए एक बड़ा इम्तिहान होगी, खासकर बतौर बल्लेबाज़। उन्होंने कहा, “यह उनके लिए एक बड़ा मौका है। अगर वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी कप्तानी भी अपने आप मजबूत नजर आएगी।”

‘Punjab Kings को पहला IPL खिताब जिताना है’ – मुंबई से भिड़ंत से पहले अर्शदीप सिंह का बड़ा बयान

करीम को उम्मीद है कि युवा खिलाड़ियों से भरी ये टीम इंग्लैंड में अच्छी टक्कर देगी। उन्होंने कहा कि ये मैच काफी कड़े होंगे, लेकिन भारतीय टीम तैयार दिख रही है।

इसके साथ ही सबा करीम ने कुछ और खिलाड़ियों की तारीफ भी की। उन्होंने करुण नायर की बात की, जिन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। करीम ने कहा, “करुण अब अनुभवी हो गए हैं, उन्होंने अच्छी पारी खेली है।”

सई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को भी इंग्लैंड सीरीज के लिए पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। करीम ने सई को हर फॉर्मेट का उभरता खिलाड़ी बताया और कहा कि वो अब अनुभव हासिल कर रहे हैं। अर्शदीप को लेकर करीम ने कहा, “वो एक टैलेंटेड सीमर हैं और इंग्लैंड की पिचों का अनुभव उनके बहुत काम आएगा। टीम को मोहम्मद शमी के विकल्प की ज़रूरत थी और अर्शदीप सही चुनाव साबित हो सकते हैं।”

भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की शुरुआत भी होगी, इसलिए दोनों टीमों के लिए इसका महत्व काफी बड़ा है।

टीम इंडिया के लिए अब ये जरूरी है कि युवा खिलाड़ी मिलकर जिम्मेदारी लें और गिल खुद भी कप्तान के साथ-साथ मुख्य बल्लेबाज़ की भूमिका अच्छे से निभाएं।

Exit mobile version