
शुभमन गिल को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है, और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पहली बड़ी टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। इस मौके से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जोस बटलर ने शुभमन की कप्तानी को लेकर बड़ी बातें कहीं हैं।
बटलर, जो इस साल गिल के साथ IPL में खेले, ने उनके शांत स्वभाव, मैच के दौरान जोश और एक संतुलित कप्तान बनने की संभावनाओं पर चर्चा की। अपने पॉडकास्ट ‘For The Love of Cricket’ में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बात करते हुए बटलर ने कहा:
“शुभमन बहुत शांत, समझदार और स्मार्ट लड़का है। जब वो बोलते हैं तो बहुत नपा-तुला और सोच-समझकर बोलते हैं। लेकिन मैदान पर उनमें जोश और जुनून है, जो दिखाता है कि वो अंदर से काफी फाइटर हैं।”
बटलर ने आगे कहा कि गिल का कप्तानी स्टाइल विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का मिला-जुला रूप हो सकता है।
“विराट कोहली बहुत आक्रामक और सामने से लीड करने वाले कप्तान थे। उन्होंने टीम इंडिया की सोच को बदला और हर मुकाबले को एक चुनौती की तरह लिया। वहीं, रोहित बहुत शांत, ठंडे दिमाग वाले और रणनीतिक कप्तान हैं। शुभमन इन दोनों से काफी कुछ सीख चुके हैं, लेकिन अब वो अपनी अलग पहचान बनाना चाहेंगे।”
कैसे संभालेंगे बल्लेबाज़ी और कप्तानी दोनों?
बटलर ने यह भी बताया कि शुभमन अपने रोल को कैसे अलग-अलग करके देख रहे हैं – जब वो बल्लेबाज़ी करेंगे तो सिर्फ बल्लेबाज़ के तौर पर सोचेंगे, और कप्तानी के फैसलों को उससे अलग रखेंगे। ये तरीका उन्हें फोकस बनाए रखने में मदद करेगा।
भारतीय टेस्ट कप्तान होना आसान नहीं
बटलर ने कहा कि भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी किसी प्रधानमंत्री से कम नहीं मानी जाती।
“भारत में एक अरब से ज्यादा लोग हैं जो क्रिकेट को बेहद पसंद करते हैं। एक भारतीय टेस्ट कप्तान को लोग किसी फिल्म स्टार या नेता की तरह फॉलो करते हैं। ये जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है।”
बटलर ने कहा कि लोग शुभमन को “प्रिंस” मानते हैं और विराट कोहली को “किंग”। अब जब शुभमन कोहली की जगह नंबर 4 पर खेलने और टीम को लीड करने आ रहे हैं, तो उम्मीदें और दबाव दोनों काफी होंगे।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुधर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
अब देखना होगा कि शुभमन गिल इस नई जिम्मेदारी को कैसे संभालते हैं और क्या वो कोहली और रोहित जैसे महान कप्तानों की लिस्ट में अपना नाम जोड़ पाते हैं या नहीं।