ODI सीरीज़ गंवाने के बाद कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, टीम में होंगे कई बदलाव

By Anjali Maikhuri

Published on:

Shubman Gill Statement After ODI Loss

Shubman Gill Statement After ODI Loss: इंदौर में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत सीरीज़ 1-2 से गंवा बैठा। यह हार इसलिए भी खास रही क्योंकि यह पहली बार हुआ जब न्यूजीलैंड ने भारत में कोई वनडे सीरीज़ जीती। घरेलू मैदान पर यह नतीजा भारतीय टीम और फैंस दोनों के लिए निराशाजनक रहा।
भारत को इंदौर में झटका, न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

Shubman Gill Statement After ODI Loss

मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए। एक बार फिर डैरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा और भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया। भारतीय गेंदबाज़ों ने बीच-बीच में विकेट जरूर लिए, लेकिन आखिरी ओवरों में रन रोकने में नाकाम रहे।

जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लगातार विकेट गिरते रहे और टीम दबाव में आ गई। ऐसे मुश्किल हालात में विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और अपना 85वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। उन्होंने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाज़ी की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा साथ नहीं मिला। पूरी टीम 296 रन पर सिमट गई और मैच हाथ से निकल गया।

Shubman Gill Statement After ODI Loss: गिल की निराशा और 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी

Shubman Gill

मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने हार पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने माना कि निर्णायक मुकाबले में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। गिल ने कहा कि जब सीरीज़ 1-1 से बराबर थी, तब आखिरी मैच में बेहतर खेल दिखाना जरूरी था, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई।

गिल ने Virat Kohli की तारीफ करते हुए कहा कि उनका इस तरह से फॉर्म में होना टीम के लिए हमेशा फायदेमंद है। साथ ही उन्होंने युवा खिलाड़ी हर्षित राणा की बल्लेबाज़ी की भी सराहना की, जिन्होंने नंबर 8 पर उतरकर अच्छा योगदान दिया। गिल के मुताबिक तेज़ गेंदबाज़ों ने पूरी सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया।

कप्तान ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम की भविष्य की योजनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को लगातार मौके दिए जाएंगे ताकि यह समझा जा सके कि वह टीम के लिए किस रोल में सबसे बेहतर फिट बैठते हैं। गिल ने साफ किया कि टीम अलग-अलग कॉम्बिनेशन आज़माना चाहती है ताकि आगे के बड़े टूर्नामेंट के लिए सही संतुलन मिल सके।

Shubman Gill Statement After ODI Loss: Daryl Mitchell की शानदार सीरीज़

Daryl Mitchell

न्यूजीलैंड के Daryl Mitchell इस सीरीज़ के हीरो रहे। उन्होंने तीन मैचों में 84, नाबाद 131 और 137 रन की शानदार पारियां खेलीं और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने। मिचेल ने कहा कि वह हर मैच में सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दे रहे थे और टीम के लिए योगदान देना उनकी प्राथमिकता थी। भारत में सीरीज़ जीतना उनके और पूरी टीम के लिए बेहद खास पल रहा।

Also Read: ‘मैदान में जाकर खेलो’ Sanjay Manjrekar पर भड़के Vikas Kohli

Exit mobile version