शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ में बहुत प्रतिभा है, वो अभी खेल का आनंद उठाएं : सचिन तेंदुलकर

By Desk Team

Published on:

अंडर 19 की भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथवी शॉ और शुभमन गिल भारतीय इंटरनेशल टीम में डेब्यू करना का मौका मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया और उस सीरीज में शॉ ने शानदार शतक लगाया था। तो वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में डेब्यू किया था लेकिन वह कुछ खास रन नहीं बना पाए थे।

सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी और शुभमन को दी ये सलाह

शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को लेकर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक बड़ा बयान दे दिया है। शुभमन और पृथ्वी ने भारतीय अंडर 19 टीम को विश्व कप जीताया था। सचिन ने कहा है कि पृथ्वी और शुभमन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, मैंने पृथ्वी से बारे में पहले भी बात की है। पृथ्वी को छोटे समय में जब वह 8-9 साल का था तब नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा था, तब भी उनके पास कुछ स्पेशल था। मुझे तुरंत ही पता चल गया था लड़का भारत के लिए खेलेगा।

सचिन ने इन दोनों बल्लेबाजों को सलाह देते हुए कहा कि इन्हें क्रिकेट का दबाव नहीं बल्कि लुत्फ उठाकर खेलना चाहिए। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम को जीताने में शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई थी। घरेलू क्रिकेट में भी गिल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, मुझे लगता है कि इन दोनों ही खिलाडिय़ों में काफी क्षमता भी है। तो मैं बस यही कहना चाहूंगा कि दोनों ने अभी भारत केलिए खेलना शुरू ही किया है तो इनको फिलहाल बस खेल का लुत्फ ही लेना चाहिए।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया था और उन्होंने उस मैच में 134 रनों की शतकीय पारी खेली थी। पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें वापस भारत बुला लिया था।

तो वहीं केएल राहुल की जगह न्यूजीलैंड दौरे पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भेजा गया था और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में भारतीय टीम में गिल को डेब्यू करने का मौका मिला था।

Exit mobile version