Injury के बाद पहली बार Shreyas Iyer ने Fans को दिया ख़ास Message

By Anjali Maikhuri

Published on:

Shreyas Iyer Latest News

Shreyas Iyer Latest News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ Shreyas Iyer ने गुरुवार को Social media पर एक Emotional Message Share किया, जिसमें उन्होंने अपने Fans का दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि वो अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और हर बीतते दिन के साथ बेहतर महसूस कर रहे हैं।
Shreyas Iyer ने अपने Message में लिखा, “मैं अभी रिकवरी के प्रोसेस में हूँ और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूँ। मैंने जो प्यार और दुआएं आप सबकी ओर से पाईं, उसके लिए दिल से शुक्रिया। आप सबकी दुआएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।”

Shreyas Iyer Latest News: Iyer का Fans के लिए ख़ास Message

Shreyas Iyer Latest News

I’m Currently in recovery Process and getting better, every passing day, I’m deeply grateful too see all the kind wishes and Support I’ve received-it truly means a lot.Thank You for keeping me in your thoughts.

यह Message उन्होंने उस गंभीर चोट के बाद Share किया जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी। यह मैच सिडनी में खेला गया था, जहां Shreyas Iyer ने एक शानदार कैच लेने के दौरान खुद को चोटिल कर लिया। गिरते वक्त उनका जोरदार टकराव हुआ और उन्हें रिब केज में चोट आई। तुरंत ही उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद उन्हें ICU में रखा ताकि पूरी सावधानी बरती जा सके।

शुरुआत में ऐसा लगा था कि चोट केवल रिब केज के हिस्से में है, लेकिन जब गहराई से स्कैन किया गया तो पता चला कि मामला और गंभीर है। जांच में सामने आया कि श्रेयस की spleen में “लैसरशन इंजरी” यानी कटाव हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें ICU में भर्ती करना पड़ा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 27 अक्टूबर को पहला Official बयान जारी करते हुए बताया,
“A repeat scan done on Tuesday, October 28, has shown significant improvement, and Shreyas is on the road to recovery. The BCCI Medical Team, in consultation with specialists in Sydney and India, will continue to monitor his progress.”

अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को BCCI ने एक और अपडेट साझा किया, जिसमें कहा गया,
“श्रेयस अय्यर को पेट पर जोरदार चोट लगी थी, जिससे तिल्ली में कट लग गया और अंदरूनी खून बहने लगा। हालांकि, डॉक्टरों ने तुरंत इसे कंट्रोल कर लिया। उनकी स्थिति अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।”

इसके अलावा बोर्ड ने बताया कि उसी दिन किए गए रिपीट स्कैन में काफी सुधार देखने को मिला है। मेडिकल टीम और सिडनी के विशेषज्ञ डॉक्टर भारतीय टीम के साथ मिलकर लगातार उनकी सेहत पर नज़र रख रहे हैं।

Shreyas Iyer Latest News: Shreyas की Recovery और Fans का समर्थन

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर इस वक्त रिकवरी के चरण में हैं और लगातार फिजिकल थेरेपी तथा आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति पहले से काफी बेहतर है और वह जल्द ही सामान्य जीवन में लौट आएंगे। हालांकि, उन्हें क्रिकेट मैदान पर वापसी करने में थोड़ा समय लग सकता है।
अय्यर ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि वह अपने फैंस के प्यार और दुआओं से बेहद प्रेरित हैं। उन्होंने लिखा कि ऐसे मुश्किल वक्त में अपने समर्थकों का साथ उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दे रहा है।

Shreyas Iyer

उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों और क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने भी सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। फैंस ने भी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उन्हें हज़ारों संदेश भेजे, जिनमें सबने एक ही बात कही “जल्दी ठीक हो जाओ, श्रेयस।”

वहीं BCCI की मेडिकल टीम का कहना है कि अय्यर की रिकवरी उम्मीद से तेज़ हो रही है और वह धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं। हालांकि, डॉक्टर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह पूरी तरह ठीक होने के बाद ही मैदान पर वापसी करें।

Also Read: Young Australian Cricketer ने गवाई अपनी जान, गेंद लगते ही मैदान में मच गया हड़कंप

Exit mobile version