केरला एक्सप्रेस S. Sreesanth ने की क्रिकेट मैदान पर दोबारा वापसी, इस तरह लगा दी विकेटों की बौछार

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज S. Sreesanth पर बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग करने के मामले में पूरी जिंदगी के लिए बैन लगाया दिया था।

बैन होने के बावजूद भी श्रीसंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है और साथ ही अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं। श्रीसंत ने साल 2011 में भारत के लिए आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैैच खेला था।

मैदान पर वापसी की है S. Sreesanth ने

S. Sreesanth को केरला एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है वह क्षेत्रीय मैच खेलने उतरे हैं। इस दौरान श्रीसंत ने शानदार गेंदबाजी करके बल्लेबाजों को परेशान किया है। बता दें कि श्रीसंत ने अपनी गेंदबाजी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

मैदान में मैच के समय श्रीसंत अपनी पुरानी ही धारदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीसंत ने बेहद होनहार और आक्रामक तेज गेंदबाजी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। लेकिन श्रीसंत का कैरियर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के दौरान खत्म हो गया था।

ऐसा रहा है S. Sreesanth का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज S. Sreesanth ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरूआत की थी। श्रीसंत ने अपने वनडे कैरियर में 53 मैचों में 33.44 की औसत और 6.08 की इकोनोमिक दर से 75 विकेट झटके थे।

श्रीसंत ने टेस्ट क्रिकेट में 27 मैचों में 50 पारियों में 37.6 की औसत से 87 विकेट लिए हैं। एस. श्रीसंत ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 10 मैचों में 41.14 की औसत और 8.47 की इकोनोमिक दर से 7 विकेट लिए हैं।

S. Sreesanth ने क्रिकेट में बैन के बाद एक्टिंग की दुनिया में रखा है कदम

S. Sreesanth को क्रिकेट जगत से पूरी जिंदगी के लिए बैन कर दिया गया उसके बाद उन्होंने एक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। श्रीसंत ने अब तक कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। श्रीसंत की अभी कुछ फिल्में भी आनी बाकि हैं।

कुछ दिन पहले ही श्रीसंत ने अपनी खुद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें वह एक बॉडीबिल्डर की तरह बॉडी बनाते हुए दिखाई दे रहे थे।

Exit mobile version