Shoaib Akhtar की सबसे तेज गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड यह 5 गेंदबाज़ तोड़ सकते है

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट खेल दुनिया में सबसे पसंद किया जाने वाला खेल है। क्रिकेट में कर्ई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिनकी गति से दिग्गज बल्लेबाज भी परेशान हो जाते थे। अगर क्रिकेट में पिछले दो दशक की बात करें तो ब्रेट ली, शॉन टेट, शेन बांड, डेल स्टेन और मिचेल जॉनसन जैसे गेंदबाज हुए हैं जिनकी गति 155 किलोमीटर प्रति घन्टे की होती है। लेकिन क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड रावलपिंडी एक्सप्रेस Shoaib Akhtar के नाम पर दर्ज है।

2003 वल्र्डकप के दौरान Shoaib Akhtar ने बनाया था यह रिकॉर्ड

Shoaib Akhtar ने साल 2003 विश्व कप के दौैरान इंग्लैंड के खिलाफ न्यूलैंड्स के मैदान पर सबसे तेज 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद डालकर पूरे क्रिकेट इतिहास में सनसनी मचा दी थी। क्रिकेट के 15 सालों के बाद भी शोएब अख्तर का यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।

आज हम ऐसे गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जो Shoaib Akhtar का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
6 बिली स्टेनलेक-ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक दुनिया के बहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। बिली स्टेनलेक ने अपनी तेज गति से दुनियाभर में सुर्र्खियां बटोरी हैं। बिली स्टेनलेक 23 साल के हैं और वह 204 सेंटीमीटर कद के हैं। बिली अपनी कद की वजह से तेज गेंदबाजी कर लेते हैं। बिली स्टेनलेक 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी करते हैं। स्टेनलेक ने अपनी 151.5 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी करके सबको हैरान कर दिया है।

5 एडम मिलने-न्यूजीलैंड

एडम मिलने का नाम दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में लिया जाता है। मिलने 26 साल के हैं और इन्होंने 40 वनडे और 19 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हुए हैं। एडम मिलने लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। मिलने ने सबसे तेज गेंदबजाी 153.2 किलोमीटर की गति से वेस्टइंडीज के खिलाफ की हुए है।

4 पेट कमिंस-ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने बहुत अच्छे तेज गेंदबाज दिए हैं। उनमें से एक पेट कमिंस का नाम भी आता है। पेट कमिंस महज 18 साल की उम्र में ही टेस्ट डेब्यू किया हुआ है। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 टेस्ट और 39 वनडे खेल लिए हैं। पेट कमिंस 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी करते हैं। पेट अख्तर का यह रिकॉर्ड आने वाले सालों में तोड़ सकते हैं।

3 जोफ्रा आर्चर-वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के जोफ्रा आर्चर टी20 क्रिकेट के पिछले सालों में सबसे बहतरीन खिलाड़ी बने हैं। आर्चर इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल 2018 में जोफ्रा को राजस्थान रॉयल्स ने 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। आर्चन ने आईपीएल में 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी की थी।

2 कगिसो रबाड़ा-दक्षिण अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा दुनिया के सबसे बहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। रबाड़ा ने बहुत ही छोटी उम्र में बहतरीन गेंदबाजी करके दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया हुआ है। रबाड़ा अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 150km/h की गति से गेंदबाजी करते हैं। 23 वर्षीय रबाड़ा दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 30 टेस्ट और 40 वनडे खेल चुके हैं। बेहद कम समय में रबाड़ा ने अब तक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 250 विकेट हासिल कर ली हैं।

1 मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलिया

स्टार्क अपने क्रिकेट करियर में 160km/h की गति से गेंद डाल चुके हैं। हालाँकि वह अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने से चुक गए थे। वाका में न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध खेले गए टेस्ट मैच के दौरान स्टार्क ने रोस टेलर को 160.4 km/h की गति से गेंद डाली थी। पिछले कुछ वर्षो से 28 वर्षीय स्टार्क के सामने फिटनेस समस्या रही है। अगर वह पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो अख्तर का रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे  पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version