शमी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अभ्यास शुरू किया

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : मैदान की बाहर की गतिविधियों के कारण हाल के दिनों में विवादों में रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी यहां आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ गए और अभ्यास शुरू किया। आईपीएल का आगामी सत्र सात अप्रैल से शुरू होगा। शमी की पत्नी हसीन जहान ने उनके खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद दिल्ली से देहरादून जाते वक्त उनकी कार एक ट्रक की चपेट में आकर दूर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें उनके सिर में चोटें आयी।

फिरोज शाह कोटला मैदान में उन्हें फिटनेस ड्रिल के साथ कैच लेने का अभ्यास करते हुए देखा गया। उनके सिर पर हालांकि अभी भी बैंड ऐड लगा था जिससे पता चलता है कि उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। मैदान के बाहर की गतिविधियों से ऐसा लग रहा था कि शमी आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे लेकिन बीसीसीआई से केन्द्रीय अनुबंध मिलने के बाद इसमें उनके खेलने पर मुहर लग गयी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Exit mobile version