चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की सोच एक सी : प्रसाद

By Desk Team

Published on:

हैदराबाद : भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ ‘संवाद नीति’ पर विवादों में आये मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने गुरूवार को कहा कि चयन समिति और टीम प्रबंधन की ‘सोच एक जैसी’ है। पिछले कुछ दिनों से यह मामला सुर्खियों में है क्योंकि टेस्ट टीम के वरिष्ठ सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और युवा करूण नायर ने कहा था कि उन्हें टीम से बाहर किये जाने के बारे में चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने कुछ भी नहीं कहा।

प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”टीम प्रबंधन और चयन समिति की सोच एक जैसी है। चयन नीति को लेकर हमारा नजरिया बिलकुल स्पष्ट है और मैं उसके साथ हूं।” प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय बुधवार को टीम प्रबंधन से मुलाकात की जिसमें कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा शामिल थे तथा संवाद नीति के तरीके के बारे में जाना।

चयनकर्ताओं को अब मुरली विजय ने सुनाई खरी-खरी

Exit mobile version