सहवाग ने ‘इलेक्शन पे सलेक्शन’ अभियान को सराहा

By Desk Team

Published on:

खेल प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण की नीलामी प्रक्रिया के लिए फैंस को ‘इलेक्शन पे सलेक्शन’ के माध्यम से अपने खिलाड़ियों को चुनने की सुविधा दी है और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस अभियान की काफी प्रशंसा की है।

स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के साथ बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फैंस को नीलामी प्रक्रिया के लिए ‘इलेक्शन पे सलेक्शन’ के जरिये वोट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। फैंस 25 जनवरी तक अपने वोट कर सकते हैं। गुप्ता ने कहा कि हॉटस्टार ने नीलामी प्रक्रिया के लिए ‘इलेक्शन पे सलेक्शन’ नाम से एक अभियान चलाया है जिसके तहत फैंस अब वोट करके अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुन सकेंगे। उन्होंने कहा कि फैंस वीवो आईपीएल इलेक्शन डॉट हॉटस्टार डॉट कॉम पर जाकर ‘इलेक्शन पे सलेक्शन’के माध्यम से नीलामी के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़यिं को वोट कर सकते हैं।

सहवाग ने कहा,’ फैंस के लिए यह एक सुनहरा मौका है जो स्टार इंडिया उन्हें आईपीएल से जुड़ने के लिए दे रहा है। मैंने इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा है। मैं फैंस से इतना ही कहना चाहूंगा कि वे अपने फ्रेंचाइजियों के अपने चहेते खिलाड़यिं को वोट करें, जिन्हें वे आईपीएल के 11वें संस्करण में खेलते देखना चाहते हैं।’ प्रबंध निदेशक ने कहा कि स्टार इंडिया ने इस बार विश्व की सबसे बड़ लीग आईपीएल-11 के मैचों के प्रसारण के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं और यह छह भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में प्रसारित किये जाएंगे। स्टार स्पोर्ट्स 10 चैनलों पर आईपीएल के मैचों का प्रसारण करेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि लीग को इतने भाषाओं और इतने चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।

बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए इस बार 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी जिसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमें 282 विदेशी खिलाड़यिं सहित कुल 1122 खिलाड़यिं की बोली लगाएगी। इन 1122 खिलाड़यिं में 281 खिलाड़ अनुभवी और 778 भारतीयों सहित 838 गैर अनुभवी खिलाड़ शामिल हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए चार जनवरी को समाप्त हुए रिटेनशन में आठ फ्रेंचाइजियों ने 18 खिलाड़यिं को रिटेन किया था। आईपीएल के खिलाड़यिं को टीम में बनाए रखने के लिए रिटेंशन कार्यक्रम को टीवी और डिजिटल माध्यम के जरिये स्टार नेटवर्क पर लगभग 81 लाख दर्शकों ने देखा था। आईपीएल के इतिहास में पहली बार इस रिटेनशन का टेलीविजन प्रसारण और ऑनलाइन प्रसारण किया गया था।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version