Fast पर रह कर Karachi में Virender Sehwag ने खेली थी ऐतिहासिक पारी

By Anjali Maikhuri

Published on:

टीम इंडिया के पूर्व तूफानी ओपनर Virender Sehwag ने हाल ही में एक वीडियो में खुलासा किया कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला जब भी भारत हारता था, तो उनका गुस्सा काबू से बाहर हो जाता था। उन्होंने कहा, “जब भी पाकिस्तान से हारते थे, तो मेरा सब्र, मेरा फोकस, सब कुछ चला जाता था।” ये बयान Sony Sports Network के एक वीडियो में आया, जो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया।

सहवाग का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कुल 42 मैच खेले, जिसमें उनका औसत 50.65 रहा। लेकिन इनमें से 21 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिससे सहवाग का मनोबल टूट जाता था। उन्होंने 17 मुकाबले ही जीते, और बाक़ी में हार देखनी पड़ी।

साल 2008 में जब टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, तो कराची में एक ऐतिहासिक पारी देखने को मिली। भारत को 300 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला, और ओपनर के तौर पर सहवाग ने मैदान पर कदम रखा। उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों में 119 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 125.26 रहा।

सबसे दिलचस्प बात ये थी कि सहवाग उस दिन उपवास पर थे। उन्होंने कहा, “मैं उस दिन व्रत पर था। खाली पेट बल्लेबाज़ी कर रहा था। रन बनाकर ही भूख मिटा सकता था।” उनकी इस पारी ने भारत को 47 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत दिला दी।

Asia Cup 2025 : IND vs PAK

भारत-पाकिस्तान मुकाबला एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत होने जा रही है। यह मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। भारत को ग्रुप A में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, ओमान और UAE भी शामिल हैं।

भारत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा, फिर 14 को पाकिस्तान से भिड़ेगा, और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगा।

टीम इंडिया की कप्तानी इस बार सूर्यकुमार यादव के हाथ में है। टीम में शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव जैसे कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं।

Exit mobile version