बेहद खूबसूरत है क्रिकेटर JP DUMINY की पत्नी,आप भी देखकर हो जायेंगे उनके दीवाने

By Desk Team

Published on:

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर JP DUMINY ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को दीवाना किया है। जेपी डुमिनी हाल ही में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेपी डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट के साथ टी20 में अपना जलवा बिखेरते है।

बेहद खूबसूरत है JP DUMINY की पत्नी

डुमिनी की पत्नी सु डुमिनी अपनी खूबसूरती की वजह से साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम में सबसे फेमस क्रिकेटर वाइफ हैं। सु और डुमिनी ने साल 2011 में शादी की थी औैर अब दोनों की एक 7 साल की बेटी भी है।

दोनों की एक प्यारी से बेटी भी है जिसका नाम इसाबेला हन्ना है, वह साल 2015 में पैदा हुई थी। वह दोनों अब दूसरे बच्चे की तयारी कर रहे हैं ।

सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं सु डुमिनी

सु डुमिनी की सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है और उनके कई ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरेंं सोशल मीडिया पर वायरल हैं। सु डुमिनी सेलिब्रिटी बिल्कुल भी नहीं हैं।

इसके बावजूद भी कई लोग इनके दीवाने हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। सु डुमिनी के इंस्टाग्राम पर 50 हजार से भी ज्यादा प्रसंशक हैं।

Exit mobile version