लंका पर तंज, धर्मशाला में खुलकर सांस लो

By Desk Team

Published on:

कोच रवि शास्त्री ने दिल्ली में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका की टीम के बार बार स्मॉग के चलते सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करने और इस कारण कई बार खेल को रोकने का बदला शनिवार को मेहमान टीम के खिलाड़ियों पर तंज कस कर लिया। शास्त्री ने धर्मशाला पहुंचने पर स्टेडियम की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा-‘धर्मशाला में खुलकर सांस लो।’ शास्त्री की इस टिप्पणी को मेहमान टीम पर तंज के रूप में पर देखा जा रहा है।

श्रीलंका के खिलाड़ियों ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान कई बार स्मॉग की शिकायत की थी जिस कारण कई बार खेल को रोकना पड़ था। श्रीलंका खिलाड़ियों के इस रवैये के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली का एकाग्रता भंग हो गया था और वह तिहरा शतक बनाने से चूक गए थे। विराट 243 रन पर आउट हुए थे। भारतीय कोच ने स्टेडियम से अपनी तस्वीर टि्वटर पर साझा करते हुए लिखा,’ बैकग्राउंड में विशाल पर्वत, चींटी जैसा महसूस कर रहा हूं। क्रिकेट का क्या संयोग है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version