एशिया कप 2018: शोएब मलिक की याद में Sania Mirza ने लिखा यह इमोशनल पोस्ट

By Desk Team

Published on:

भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार लोग बहुत ही बेसब्री से करते हैं। एशिया कप का आगाज आज से यानी 15 सितंबर से हो चुका है। भले ही आज पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच से हो जाए लेकिन असली मजा तो 19 सिंतबर को आएगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए कुछ खास तैयारियां भी करनी शुरू कर दी हैं।

वहीं इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने परिवार से भी बहुत दूर हैं ऐसे में इनके अपनों ने इनके लिए संदेश भी भेजे हैं। खिलाडिय़ों की बात करें तो भारत में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी की ही तरह पाक में भी शोएब और Sania Mirza की जोड़ी बहुत मशहूर है।

इसमें खास बात यह भी हैकि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों प्रेग्नेंट भी हैं और वहीं शोएब उनसे इस समय दूर हैं। सानिया ने ऐस में पति शोएब के लिए एक खास संदेश भी भेजा है।

शोएब के लिए Sania Mirza ने भेजा प्यार भरा संदेश

वैसे तो हम सब ही जानते हैं कि शोएब इन दिनों Sania Mirza से दूर हैं तो उन्होंने एक प्यारा सा संदेश सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा कि जल्दी वापस आ जाओ हम दोनों यानी सानिया और होने वाला बेबी दोनों आपको बहुत मिस कर रहे हैं।

उसके बाद सानिया ने यह भी लिखा कि आओ तो संभवता बिना दाढ़ी केआना। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी इन दिनों बाल और दाढ़ी बढ़ा ली है।

एक शर्त शोएब ने तुरंत पूरी कर दी

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक अब इस दौरे से वापस अचानक तो नहीं लौट सकते लेकिन उन्होंने सानिया की एक शर्त जरूर मान ली दरअसल शोएब मलिक ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिख, ‘बेगम जो बोले वो राइट! ये लुक Sania Mirza आपके लिए और इस वीडियो के अंत में आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज। उन्होंने अपना फुल दाढ़ी वाला लुक बदल लिया है।

शोएब का शानदार रिकॉर्ड है एशिया कप में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को मैच है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मलिक की बात करें तो उन्होंने तीन एशिया कप के मुकाबले में भारत के खिलाफ 2 शतक जमाए हैं। हालांकि 2016 के एशिया कप मुकाबले में जब यह टी-20 फॉर्मेट में था तो शोएब महज 4 रन ही बना सके थे।

वहीं पाकिस्तान की टीम यूएई के मैदानों से भली भॉति परिचित है, वहीं 12 एकदिवसीय मुकाबले में मलिक ने तीन शतक जमाकर कुल 575 रन बनाए हैं। इससे पहले भारत के वीवीएस लक्ष्मण भी टीम इंडिया को मलिक से सावधान कर चुके हैं।

Exit mobile version