SA crushed India: Guwahati टेस्ट में South Africa की पहली पारी हुई समाप्त, Senuran Muthusamy or Marco Jansen ने बरसाया कहर

By Anjali Maikhuri

Updated on:

SA crushed India

SA crushed India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज Guwahati के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। आज इस मुकाबल का दूसरा दिन है, जिसमे Senuran Muthusamy ने शतकीय और Marco Jansen ने अर्थशतकीय पारी खली। जिससे साउथ अफ्रीकी टीम को मजबूती मिली और 489 रन का स्कोर बोर्ड पे दर्ज़ कर पाए।

SA crushed India: South Africa की पहली इनिंग

SA crushed India

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पहली पारी में उनके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज एडेन मार्करम (38 रन), रयान रिकेल्टन (35 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (49 रन) और कप्तान टेम्बा बावुमा (41 रन) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन भारतीय बॉलर्स भी विकेट लेने में कामियाब रहे। पहले दिन स्पिनर कुलदीप यादव ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होंने कुल 3 विकेट लिए।

दूसरे दिन के खेल में सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेने ने मिलकर साउथ अफ्रीकी पारी को संभाला और 88 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने ब्रेक किया और वेरेने को अपना शिकार बनाया। वेरेने ने 122 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल रहे. वेरेने के आउट होने के बाद मुथुसामी संग मार्को जानसेन ने मोर्चा संभाला. सेनुरन मुथुसामी ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 206 बॉल पर 109 रन बनाए। मार्को जानसेन ने भी तूफानी पारी खेली। जानसेन ने 7 छक्के और 6 चौके की मदद से 91 गेंदों पर 93 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने कुल मिलाकर चार विकेट लिए।

SA crushed India: Senuran Muthusamy की तूफानी पारी

Senuran Muthusamy

सेनुरन मुथुसामी का ये पहला टेस्ट शतक था। मुथुसामी ने 192 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 7 नंबर पर शतक लगाने वाले अपने देश के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ये पारी तब आई जब टीम को इसकी ख़ास जरुरत थी। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मुथुसामी ये पारी खेल जाएंगे। उनको कोलकाता में पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था। दूसरे टेस्ट में उनको मौका मिला और उन्होंने इस मोके का पूरा फायदा उठाया। वैसे तो मुथुसामी स्पिनर बॉलर हैं, लेकिन गुवाहाटी में गेंद से पहले उन्होंने बल्ले से धमाल मचा दिया है।

कैसी रही भारतीय गेंदबाज़ो की Performance

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने भी 2-2 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने रयान रिकेलटन और त्रिस्तान स्टब्बस जैसे खतरना बल्लेबाज़ों को भी आउट किया।लेकिन सुन्दर और रेड्डी को कोई विकेट नहीं मिल पायी।

Also Read: Travis Head दो साल पहले आपने मेरे देश को चुप करा दिया था: Ravi Shastri

Exit mobile version