टी20 श्रृंखला में नहीं खेलेंगे रूट, स्टोक्स

By Desk Team

Published on:

सिडनी  : जो रूट ने आज आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला से नाम वापिस ले लिया जबकि अदालत में पेशी के कारण बेन स्टोक्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में विलंब होगा । आस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांच एशेज मैचों और पहले तीन वनडे में खेल चुके टेस्ट कप्तान रूट फरवरी के आखिर में न्यूजीलैंड में वनडे श्रृंखला खेलने से पहले स्वदेश लौटेंगे ।

रूट ने कहा कि उन्हें मैच छोड़ना पसंद नहीं है लेकिन उन्हें छोटा ब्रेक चाहिये था। अभी तक उनके विकल्प की घोषणा नहीं की गई है । दूसरी ओर स्टोक्स को 13 फरवरी को अदालत में पेश होना है और इसी दिन इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड से पहला टी20 मैच खेलेगी । सितंबर में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद स्टोक्स टीम से बाहर हैं और एशेज श्रृंखला भी नहीं खेल सके थे।  वहीं बेंगलूर में 27 और 28 जनवरी को आईपीएल के लिये खिलाड़ियों की नीलामी होनी है और रूट तथा स्टोक्स शीर्ष खिलाड़ियों में से होंगे जिन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें रहेंगी ।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version