युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम पोस्ट पर रोहित शर्मा ने किया ट्रोल

By Desk Team

Published on:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 6 फरवरी से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच वेलिग्टन में खेला जाना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं।

विराट कोहली को आगे व्यस्त शेड्यूल की वजह से बीसीसीआई ने आराम दे दिया था। यही वजह थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों और टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से मात दी है।

कुलदीप के साथ ये तस्वीर पोस्ट की थी चहल

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन मैच में जीतने के बाद कुछ दिन पहले चहल ने कुलदीप यादव के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी और उसमें कैप्शन में लिखा, सोचो बड़ा, विश्वास बड़ा रखो, खेलो बड़ा और परिणाम भी बड़ा होगा…..

यहां पढ़ें इंस्टाग्राम की पोस्ट-

रोहित ने चहल को किया ट्रोल

चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। लेकिन चहल की इस तस्वीर पर भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने उनकी खिचाई करते हुए कहा, कभी सोचा है अपनी यूनिफॉर्म को प्रैस करने के बारे में……..

रोहित शर्मा की ये टिप्पणी बिल्कुल सही थी क्योंकि चहल की यूनिफॉर्म बिना प्रैस की थी और उनकी शर्ट पर साफ दिखाई दे रहा था। हालांकि रोहित के कमेंट का चहल ने जवाब देते हुए कहा, और मेरे बड़े भाई मुझे ट्रोल करने की कोशिश कर रहें हैं…. अच्छा प्रयास रहा भईया आप में थोड़ा सा सुधारा आया है ऐसे ही बनाए रखें।

चहल और रोहित ने चहल टीवी पर की मस्ती

चहल और रोहित शर्मा को एक साथ बीसीसीआई के चहल टीवी शो में बातचीत और मस्ती करते हुए भी देखा गया। चहल के इस टीवी शो केलिए रोहित शर्मा उनके कैमरामैन भी बने।

इस बातचीत के दौरान चहल ने कप्तान से पूछा कि क्या वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली टी20 सीरीज में नंबर 3 स्थान पर बल्लेबाजी करना शुरू कर सकते हैं क्योंकि विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं।

चहल के इस सवाल पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा, आप पिछले मैच में हमारे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जिसे हम हार गए थे। लेकिन मैं चाहता हूं कि आप उस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए जिसे हम जीतने। इस बारे में मैं रवि भार्ई से बात करता हूं और बोलता हूं कि टी20 मैच में आपको नबंर 3 पर भेजें।

यहां देखें वीडियो-

Exit mobile version