Rohit Sharma in a New Role: Rohit Sharma एक बार फिर साबित कर चुके हैं कि वो सिर्फ मैदान पर ही नहीं, कैमरे के सामने भी पूरे स्टार हैं। Netflix के लिए बना उनका नया प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो Stranger Things के फिनाले से पहले रिलीज़ किया गया है और इसमें Rohit Sharma अपने फेमस Cool अंदाज़ में नजर आते हैं।
वीडियो की शुरुआत बिल्कुल मस्ती के मूड में होती है। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी “कोई सेहरी बाबू दिल लहरी बाबू” गाने पर डांस कर रहे होते हैं। ये सीन रोहित, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के पुराने वायरल डांस की याद दिला देता है। तभी अचानक Rohit Sharma की एंट्री होती है और वो सख्त आवाज़ में कहते हैं, “गार्डन में घूम रहे हो?” बस यहीं से माहौल बदल जाता है और सबको लगने लगता है कि अब कोई बड़ा मैच आने वाला है।
रोहित खिलाड़ियों को समझाते हैं कि “फिनाले” आ रहा है, और ये सिर्फ मैच नहीं बल्कि ज़िंदगी बदल देने वाला हो सकता है। वो एक खिलाड़ी को हेलमेट उतारने से रोकते हुए कहते हैं कि सामने वाली टीम दिमाग से खेलेगी और हेलमेट भी काम नहीं आएगा। देखने वाले पल भर के लिए सच में सोचने लगते हैं कि शायद कोई बहुत बड़ा क्रिकेट मुकाबला है।
Rohit Sharma in a New Role: जब क्रिकेट मीट करे Stranger Things
बीच में एक खिलाड़ी धीरे से कह देता है कि “इसीलिए रोहित ने काफी टाइम से डबल सेंचुरी नहीं मारी”, और रोहित तुरंत उसे पकड़ लेते हैं। मज़ाकिया गुस्से में वो बताते हैं कि उन्होंने डबल सेंचुरी मारी है, लेकिन अगला विरोधी कहीं से भी हमला कर सकता है ज़मीन से, दीवार से, यहां तक कि छत से भी। तभी ड्रेसिंग रूम की लाइट्स टिमटिमाने लगती हैं और कहानी स्ट्रेंजर थिंग्स की दुनिया में घुस जाती है।
Rohit Sharma in a New Role
रोहित बताते हैं कि टीम की किट एक खास एक्सपर्ट ने बनाई है “पर्सनली स्टीव ने।” एक खिलाड़ी खुश होकर पूछता है, “स्टीव स्मिथ?” तो रोहित हंसते हुए कहते हैं, “नहीं भाई, स्टीव हैरिंगटन।” इसके बाद कोई बोलता है, “नाम तो रणजी प्लेयर जैसा है,” और पूरा सीन हल्का-फुल्का बना रहता है।
जब किट बॉक्स खुलता है तो अंदर स्ट्रेंजर थिंग्स के किरदारों जैसे कपड़े होते हैं। रोहित का अंदाज़ और गंभीर हो जाता है। वो कहते हैं कि जब विरोधी कप्तान को देखोगे तो दिल नहीं, गर्दन में दर्द होगा। साफ इशारा शो के खतरनाक विलेन की तरफ होता है।
आखिर में एक खिलाड़ी सवाल पूछ ही लेता है “रोहित भाई, सामने कौन है?” रोहित का जवाब पूरा माहौल बदल देता है। वो कहते हैं, “वही जो लोगों को पतंग की तरह ऊपर उठा देता है,” और फिर ज़ोर से नाम लेते हैं वेकना।
इस वीडियो ने क्रिकेट और वेब सीरीज़ दोनों के फैंस को खुश कर दिया है। रोहित शर्मा ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो भरोसेमंद स्टार क्यों हैं चाहे मैदान हो या स्क्रीन।
Rohit Sharma Stranger things में नहीं हैं वो Stranger Things Netflix promo video का बस हिस्सा हैं,और Promo से हे उन्होंने काफी धूम मचा दी है
Also Read: राशिद खान की जान पर मंडरा रहा है खतरा! करोड़ों खर्च कर खरीदनी पड़ी बुलेट प्रूफ कार
