Rohit Sharma ने ऋतिका सजदेह की तस्वीर शेयर करते हुए लिख दिया कुछ ऐसा की पत्नी ने बाद में बना दिया मजाक

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma की पत्नी रितिका सजदेह हमेशा ही अपने पति की मैदान पर हौंसला अफजाई करती हुई नजर आती है।

मैदान पर मैच के दौरान रितिका अक्सर अपने पति रोहिज को चीयर करती हुई नजर आ ही जाती हैं। तो वहीं रोहित शर्मा भी अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय कई बार रितिका को दे चुके हैं।

Rohit Sharma ने जब पिछले साल दिसंबर में दोहरा शतक लगाया था उसके बाद भी रोहित ने मैदान में रितिका को फ्लाइंग किस भी की थी। रोहित के साथ जब रितिका नहीं होती हैं तो उन्हें उनकी कमी बहुत खलती है।

रीतिका और चहल के बीच हुई मजेदार बहस

Rohit Sharma की एक पोस्ट पर युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कमेन्ट करते हुए लिखा था कि रोहित शर्मा तुम याद आओगे। उसके बाद फिर इस पर रितिका ने चहल को जवाब देते हुए कहा था कि वह अब मेरे हैं। इसके बाद रितिका का यह कमेन्ट बहुत वायरल हो गया था।

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस दौरान रोहित ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह की एक फोटो इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक कमेन्ट लिखा, जिस पर रितिका ने भी पलटवार करते हुए रोहित को जवाब दिया है। इससे पहले रितिका को युजवेंद्र चहल को दिया गया रिप्लाई वायरल हो गया था।

Rohit Sharma को रितिका ने दिया यह मजेदार रिप्लाई

दरअसल Rohit Sharma ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर रितिका की एक फोटो अपलोड की। जिसमें रितिका अपने लैपटॉप पर कुछ काम करने में खोई हुई दिखाई दे रही हैं। रोहित शर्मा ने इसका कैप्शन देते हुए लिखा, “जब आप अपने मैनेजर से शादी करते हो तो उसका नकारात्मक पक्ष।”

इस पर रितिका ने भी शानदार तरीके से जवाब देते हुए सैलरी के बार में पूछ लिया। इसके बाद इस पोस्ट पर जमकर लाइक कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग तो कह रहे हैं कि अब बस चहल के कमेन्ट का इंतजार है।

Exit mobile version