रोहित शर्मा बने पापा नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका

By Desk Team

Published on:

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। जिसकी वजह भी बहुत खास है जो हर हिसाब से लाजमीं है। बता दें कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने 31 दिसंबर 2018 को बेटी को जन्म दिया था। रोहित और रितिका माता-पिता बन गए हैं। यही वजह है कि वह इस समय अपनी पत्नी और बेटी के पास भारत आ गए हैं।

रोहित शर्मा के घर आई नन्ही परी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद ही रोहित शर्मा वापस भारत लौट आए थे। उसके बाद बीसीसीआर्ई ने 31 दिसंबर को रोहित के पापा बनने की खुशखबरी बताई थी कि उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है औै वह सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।

इसके साथ ही बीसीसीआई ने ये भी कहा था कि वह अब 8 जनवरी को टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्र्मा ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारी पड़े थे। ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने से इन दिग्गज खिलाडिय़ों को जगह मिल सकती है।

रोहित की जगह इन खिलाडिय़ों को मिल सकता है मौका

1. हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया हुआ है। रोहित शर्मा की जगह सिडनी टेस्ट में हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या बहुत समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब वह मैच खेलने केलिए बिल्कुल ही फिट हैं।

2. पार्थिव पटेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में केएल राहुल और मुरली विजय ओपनर के तौर पर बुरी तरह से फेल हो गए थे जिसके बाद हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल से ओपनिंग कराई गई थी। इसके बाद तो युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन हनुमा विहारी कुछ खास नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट में बाहर बिठाया जा सकता है और उनकी जगह पार्थिव पटेल से ओपनिंग कराई जा सकती है।

3. रविचंद्रन अश्विन

सिडनी टेस्ट से पहले कहा जा रहा है कि उस मैदान की पिच सूखी हो सकती है। और स्पिनर्स ऐसी पिच पर कमाल दिखा सकते हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम 2 स्पिनर्स केसाथ उतर सकती है। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस टेस्ट में टीम में वापिस लिया जा सकता है। इसके साथ ही जडेजा भी उनका साथ निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

Exit mobile version