रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली की ली जगह, WC में निभाई थी अहम भूमिका

By Desk Team

Published on:

भारतीए क्रिकेट बोर्ड ने एक नया अध्यक्ष चुन लिया है। इससे पहले सौरव गांगुली इस पद को संभाल रहे थे। आपकों बता दें कि यह अहम मीटिंग मुंबई के ताज होटल में हुई औऱ बीसीसीआई(BCCI) की वार्षिक जनरल मीटिंग में इस पद के लिए मुहर लगी है। रोजर बिन्नीRaujan Binny निर्विरोध चुने गए है। 
BCCI के 36वे अध्यक्ष चुने गए
बीसीसीआई(BCCI) की इस बैठक में रौजन बिन्नी को नये अध्यक्ष पद के चुनने के लिए  मुंबई के ताज होटल में अहम मीटिंग हुई थी। जिसमें बीसीसीआई(BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल जैसे कई बडे़ दिग्गज क्रिकेटर मौजूद थे। रोजर बिन्नी बीसीसीआई(BCCI) के 36वें अध्यक्ष चुने गए है।   
 कौन है रोजर बिन्नी 
रोजर बिन्नी(Raujan Binny) ने भारत को दो बार विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इन्होने सन 1983 के क्रिकेट विश्व कप में सबसे अधिक विकट यानि की 18विकेट चटकाए थे। इतना ही नहीं सन 1985 में ऑस्ट्रेलिया में विश्व सीरीज कप में फिर एक बार अपना जलवा बिखरते हुए 17 विकेट को चटकायाा था और भारत को भारी जीत दिलाई थी।   
Exit mobile version