IND vs ENG: डेब्यू टेस्ट मैच में बना दिया Rishabh Pant ने ऐसा रिकॉर्ड, दिग्गज भी हो गए हैरान

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए हैं।

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ा Rishabh Pant ने

भारतीय टीम की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 97 रन और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रन बनाए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों की बल्लेबाजी काफी ही आकर्षक और काबिले तारीफ रही।

लेकिन दिल्ली के खिलाड़ी Rishabh Pant ने मैदान पर उतरते ही मैदान पर ऐसा कुछ कर दिया जिसे लोग देखतेे ही रह गए। पंत का एक शॉट टीम के इन दोनों दिग्गजों पर भारी पड़ गया।

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/1stAxiom/status/1030874179191623680

Rishabh Pant ने राशिद की गेंद पर जड़ दिया अपना पहला छक्का

विराट कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए Rishabh Pant और उनके सामने इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद।

आदिल राशिद की पहली ही गेंद को पंत ने आसानी से रोक दिया और दूसरी गेंद पर राशिद के ऊपर से शॉट खेलकर छक्का जड़ दिया। पंत ने अपने टेस्ट कैरियर का आगाज छक्के के साथ किया। इसका मतलब उनका पहला रन छक्के के द्वारा आया।

इन खिलाडिय़ों के नाम यह रिकॉर्ड रहा है

टेस्ट इतिहास में छक्का लगाकर अपना पहला रन बनाने वाले वह दुनिया के 12वें खिलाड़ी बने और भारत की तरफ से वह पहले ऐसे खिलाड़ी बने। सबसे पहला यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एरिक फ्रीमैन ने किया था।

इसके बाद कार्लिसले बेस्ट, केथ डाबेंगवा, डेल रिचर्डसन, शैफुल इस्लाम, जहूरुल इस्लाम, अल अमीन हुसैन, मार्क क्रेग , धनजंय डिसिल्वा, कैमरुल इस्लाम, सुनील एमब्रिस और अब Rishabh Pant ने यह कारनामा किया है।

Exit mobile version