असली पड़ाव चैंपियंस ट्रॉफी होगा : क्रिस गेल

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल का कहना है कि मौजूदा चल रहे आईपीएल 10 में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। लेकिन उन्होंने कहा कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में सामने वाली टीम को परेशानी में डालने की काफी आक्रामकता मौजूद है।

विराट कोहली (308) , केदार जाधव (267 ), युवराज सिंह (243 ) इन अहम मध्यकर्मी भारतीय बल्लेबाजों का मौजूदा सीरीज में खासा प्रदर्शन नहीं रहा। गेल का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टी20 और वनडे क्रिकेट में काफी अंतर है, टी20 की अच्छी बात यह है कि वनडे के मुकाबले यह काफी तेज क्रिकेट है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में आपको क्रीज पर जमने का काफी समय मिलता है। उन्होंने कहा अब आईपीएल लगभग ख़त्म होने को है भारतीय टीम को एकजुट होने में काफी समय होगा। हम सभी को पता है अगर भारतीय शीर्ष कर्म अगर जम जाये तो वह हर किसी टीम के लिए कितने खतरनाक हो सकते है। हम इसे देखने के लिए तैयार है। मौजूदा आईपीएल की फार्म के बारे में भूल जाईये, इनमें से सभी मैच विजेता हैं। गेल ने कहा, “हर कोई अपनी टीम के लिये टूर्नामेंट जीतने के लिये बेताब होगा। वे खुद को साबित करने के लिये भूखे होंगे।

Exit mobile version