भारत के अद्भुत स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने कुछ हफ्तों पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी | अब हाल ही में आश्विन ने एक निजी कॉलेज के इवेंट के दौरान हिंदी भाषा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है | कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान आश्विन ने हिंदी भाषा के बारे में बात करते हुए कहा की हिंदी भारत की राष्ट्रिय भाषा नहीं है | आश्विन ने आगे छात्रों से पूछा की अगर कोई अंग्रेजी या तमिल बोलना नहीं जानता तो क्या कोई हिंदी में सवाल पूछने में दिलचस्पी है |
आश्विन ने भाषा का मुद्दा उठाया और देखा की “हिंदी” शब्द सुनकर लोग कैसी प्रतिक्रिया देते है|
“‘मुझे लगता है कि मुझे यह कहना चाहिए कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है, यह आधिकारिक भाषा है,” आश्विन ने कहा |
बता दे की हिंदी और तमिल भाषा को लेकर हमेशा ही मुद्दा बना रहता है और तमिलनाडु में ये एक संवेदनशील मुद्दा है |
आश्विन ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था | कॉलेज इवेंट के दौरान उन्होंने अपने करियर के बारे में भी बात की लोगों को बताया की कई अटकले लगाईं गई थी की वो कप्तानी संभाल लेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी किया नहीं | आश्विन ने कहा जब कोई ऐसा कहता है की वो ये नहीं कर सकते तो वो इसे ज़रूर करना चाहते है, लेकिन जब कोई कहता है की वो ऐसा कर सकते है तो उनकी दिलचस्पी खत्म हो जाती है |
आश्विन अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो में 7वें स्थान पर है | आश्विन ने अपने करियर के दौरान कुल 106 टेस्ट खेले और 537 विकेट चटकाए | टेस्ट में आश्विन का सर्वश्रेष्ठ बोलिंग फिगर 7-59 है | टेस्ट में आश्विन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ है | कुंबले के नाम है 619 टेस्ट विकेट |