Ravi Ashwin का दावा: Bumrah की फिटनेस को अनदेखा करना पड़ सकता है महंगा

By Nishant Poonia

Published on:

टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले टीम को एक जरूरी चेतावनी दी है। अश्विन ने खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर सलाह दी है, जिसे नजरअंदाज करना टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।

अश्विन का मानना है कि बुमराह जैसे तेज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर सिर्फ अंदाज़ा लगाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब टीम को स्पोर्ट्स साइंस और टेक्नोलॉजी की मदद से बुमराह की हर दिन की स्थिति को मॉनिटर करना चाहिए। अश्विन ने बताया कि जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेली थी, तब बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के बाद बताया कि वह थक चुके हैं। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे।

उन्होंने सुझाव दिया कि बुमराह की हर ट्रेनिंग और मैच के बाद शरीर की स्थिति जैसे रनिंग स्पीड, बॉलिंग लोड और रिकवरी टाइम को ट्रैक करना चाहिए। इसके साथ-साथ यह भी पूछा जाना चाहिए कि वह खुद कैसा महसूस कर रहे हैं। इससे टीम सही वक्त पर उन्हें आराम दे पाएगी।

रोहित-विराट के जाने से टीम इंडिया में बदलाव पर योगराज की प्रतिक्रिया, गिल को लेकर भी दिया बयान

अश्विन ने यह भी कहा कि बुमराह हर टेस्ट नहीं खेल सकते, और यह पहले से तय नहीं करना चाहिए कि वो कितने मैच खेलेंगे। जरूरत इस बात की है कि हर दिन उनकी स्थिति को देखकर फैसला लिया जाए – चाहे वो दो मैच खेलें या चार।

उन्होंने गौतम गंभीर और शुभमन गिल जैसे नए टीम मैनेजमेंट मेंबर्स को यह बात ध्यान में रखने की सलाह दी है कि बुमराह जैसे खिलाड़ी को ओवरयूस करना टीम को भारी पड़ सकता है। पिछली बार जब ऐसा हुआ था तो भारत सीरीज भी हार गया और बुमराह तीन महीने बाहर हो गए थे।

अश्विन ने साफ कहा कि अगर इस बार भी ऐसी गलती हुई तो इसका असर न सिर्फ सीरीज पर पड़ेगा, बल्कि बुमराह का करियर भी खतरे में आ सकता है। ऐसे में भारत को अपने सबसे अहम गेंदबाज़ को बहुत सोच-समझकर इस्तेमाल करना होगा।

Exit mobile version