राजस्थान रॉयल्स ने बटलर और चहल को किया रिलीज़, संजू-जयसवाल रिटेन

By Ravi Kumar

Published on:

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल रिटेंशन में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल को रिलीज़ कर सभी को चौंका दिया वहीं संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल को रिटेन किया। इस आर्टिकल में हम जानेंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया।

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल रिटेंशन में जोस बटलर को किया रिलीज़

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल रिटेंशन में युजवेंद्र चहल को किया रिलीज़

आर अश्विन को भी राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज़

आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाज भी रिलीज़

18.0 करोड़ में कप्तान संजू सैमसन हुए रिटेन

18.0 करोड़ में स्टार बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी बने रहेंगे राजस्थान का हिस्सा

14.0 करोड़ में रियान पराग भी बने रहेंगे रॉयल्स के साथ

14.0 करोड़ में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी जुड़े रहेंगे राजस्थान के साथ

11.0 करोड़ में शिम्रोन हेटमायर भी बने रहेंगे राजस्थान रॉयल्स के साथ, इस नाम ने सभी फैंस को चौंकाया

4.0 करोड़ में अनुभवी संदीप शर्मा बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी राजस्थान से जुड़े रहेंगे

𝟒𝟏.𝟎 करोड़ रूपये का पर्स अभी बाकी, ऑक्शन से पहले ही 79 करोड़ रूपये खर्च

Exit mobile version