भारतीय क्रिकेट की ‘The Wall’ राहुल द्रविड़ आज हुए 46 साल के, फैन्स ने दी बधाइयाँ !

By Desk Team

Published on:

भारत क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिन है और टीम इंडिया की वाल के नाम से मशहूर द्रविड़ आज 46 साल के हो गए है। राहुल जब खेलते थे तो उन्हें ‘मिस्‍टर रिलायबल’ के नाम से भी जाना जाता था। आईये नजर डालते है उनके जीवन की खास झलकियों पर।

11 जनवरी 1973 को मध्‍यप्रदेश के इंदौर शहर में राहुल द्रविड़ का जन्म हुआ था। स्कूल के दिनों से ही राहुल द्रविड़ का झुकाव क्रिकेट की तरफ था और उन्‍होंने अंडर-15, अंडर-17 और अंडर -19 वर्ग में कर्नाटक की टीम का प्रतिनिधित्‍व किया जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की राहुल बचपन से ही इस खेल में कितना प्रतिभाशाली थे।

3 अप्रैल 1996 को सिंगापुर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलकर राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट इंटरनेशनल करियर का आगाज किया।

जून 1996 में इंग्‍लैंड के खिलाफ मशहूर लॉर्ड्स मैदान पर द्रविड़ ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला और पहले ही मैच में 95 रन बनाकर राहुल ने बता दिया था की वो लम्बी रेस के खिलाड़ी है।

राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट में लम्बा करियर बिताया है और उन्हें बेहद शांत छवि का खिलाड़ी माना जाता था। द्रविड़ ने टेस्‍ट क्रिकेट में पांच दोहरे शतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 270 रन है जो उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ अप्रैल 2004 में रावलपिंडी में बनाया था।

भारत क्रिकेट टीम  में सचिन तेंदुलकर के बाद द्रविड़ ऐसे दूसरे बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होंने टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट, दोनों में 10 हजार से अधिक रन बनाए। 16 सितम्बर साल 2011 में द्रविड़ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब द्रविड़ बतौर टीम कोच अंडर 19 क्रिकेट टीम को प्रशिक्षण दे रहे है।

आपको बता दें द्रविड़ को टेस्ट प्लेयर माना जाता रहा है जो धीमी रफ़्तार से अपनी पारी को बढ़ाते है पर द्रविड़ ने अपने एक मात्र टी – 20 में लगातार 3 छक्के लगाने का कारनामा भी किया है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

Exit mobile version