पुलवामा आतंकी हमला: भारत में पाकिस्तान सुपर लीग को चैनल ने किया ब्लैकआउट

By Desk Team

Published on:

पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिल पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 44 जवानों की जानें चलीं गईं। इस आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान सुपर लीग को ब्लैकआउट कर दिया है। पाकिस्तान सुपर लीग को भारत में स्पोट्र्स चैनल डीस्पोर्ट दिखा रहा था लेकिन इस हमले के बाद उसने यह फैसला ले लिया है। पाकिस्तान सुपर लीग का आधिकारिक प्रसारक भारत में डीस्पोर्ट है।

आतंकीयों ने सीआरपीएफ जवानों पर यह कायराना हमला किया है जिसके बाद चैनल ने ब्रॉडकास्ट को सस्पेंड कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट को इसके बाद बहुत बड़ा झटका लगा है। पहले दो सीजन तो यह वेब पर ही दिखाया जाता था लेकिन इसी साल डीस्पोर्ट इसका भारत में आधिकारिक प्रसारक बना था।

पीएसीएलके मैचों का नहीं होगा भारत में प्रसारण

चैनल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने ब्रॉडकॉस्ट को सस्पेंड कर दिया है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं और हम यह करने पर विचार कर रहे थे कि यह कैसे किया जाए। इसमें कई तकनीकी मुद्दे भी शामिल हैं। इस चैनल के अधिकारी ने लीग को भारत से ब्लैकआउट करने से पहले अपने फैसले की जानकारी एक अखबार को दे दी थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में कोई भी जवाब नहीं दिया है।

आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ी पहले ही बैन हैं और अब तो पीसीएल का भी प्रसारण बैन हो गया है। साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमला हुआ था उसके बाद से ही सारी ही टीमें और उनके खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ खेलने से कतराते हैं। इसके बाद से जो भी देश उसके साथ उसके घर में मैच खेलती है वह पाकिस्तान की बजाय दुबई में खेलती है।

बता दें कि पीएसीएल के भी मैच दुबई के क्रिकेट ग्राउंड में होते हैं। पीएसीएल के मैच 14 फरवरी से 17 मार्च तक खेले जाएंगे। इस टूर्नांमेंट में कुल 34 मैच होंगे। ये सारे मैच यएई के दुबई, शारजाह और अबूधाबी के साथ-साथ पाकिस्तान के कराची और लाहौर में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मार्च को होगा।

सानिया मिर्ज़ा ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर शोक व्यक्त किया, लेकिन लोगों ने कर दिया ट्रोल

Exit mobile version