बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी क्रिकेटर Fakhar Zaman के साथ अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता सदियों पुराना है और जब भी ये एक साथ आते हैं तो धूम मचाते ही हैं। बता दें कि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के घर बसे तो लेकिन बहुत सी हसिनाओं की प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई। बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ क्रिकेटर्स केकनेक्शन की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनने में ज्याद समय नहीं लगाती हैं।

जरीन खान का नाम इस क्रिकेटर से जोड़ा गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री जरीन खान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Fakhar Zaman के रिश्ते की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बन रही थीं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर फखर जमान का नाम बॉॅलीवुड की अभिनेत्री जरीन खान के साथ जुड़ रहा था। लेकिन अब जरीन ने फखर के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ दी है।

जरीन ने इन सभी खबरों पर तोड़ी चुप्पी

जरीन खान ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म वीर से डेब्यू किया था। जरीन खान ने इन खबरों को बकवास बताया है। जरीन खान ट्विटर पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘बुलशिट’। यानी एकदम बकवास। मतलब जरीन ने Fakhar Zamanके साथ रिश्तों को झूठा करार दिया।

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग की खबरें जमकर वायरल हो रही हैं और माना जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में Fakhar Zaman ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था। ऐसा करने वाले वे एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। हालांकि एशिया कप में वे फ्लॉप साबित हुए थे।

Exit mobile version