पाकिस्तान खेलेगा वेस्टइंडीज से कराची में तीन टी20

By Desk Team

Published on:

दुबई : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज पुष्टि की कि वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने के शुरू में कराची में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी जिससे देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में बड़ा कदम माना जा रहा है। श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तानी दौरे पर नहीं आ रही हैं। इस बीच पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे की दो टी20 और तीन वनडे मैचों के लिये मेजबानी की लेकिन पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल, विश्व एकादश के खिलाफ तीन टी20 मैचों और श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच के आयोजन के बाद अब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान का दौरा करने पर राजी हुई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि वेस्टइंडीज ने श्रृंखला पर सहमति जता दी है। उन्होंने दुबई में पीएसएल मैच से इतर संवाददाताओं से कहा, ”यह अच्छी खबर है कि वेस्टइंडीज ने कराची में एक, दो और चार अप्रैल को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की पुष्टि कर दी है”

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।

Exit mobile version