Pak vs Eng : दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, बाबर की जगह नए खिलाड़ी का होगा डेब्यू

By Devashish Sarkar

Published on:

Pakistan announced playing 11 for second test against England :

पाकिस्तान इस समय अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी में व्यस्त है और दोनों टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली थी और टीम 0-1 से पीछे है। ऐसे में दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम सीरीज में बराबरी करने उतरेगी। दोनो टीम के बीच दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से मुल्तान में ही खेला जायेगा और इसके लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है। जैसे कि उम्मीद थी कि इस बार टीम ने कई बदलाव किए हैं और सबसे ज्यादा बदलाव गेंदबाजी विभाग में देखने को मिला है। पिछला मैच खेलने वाले बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद को जगह नहीं मिली है, ये चारों स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं हैं।

पाकिस्तान टीम में शामिल 3 प्रमुख स्पिनर

इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पिछले टेस्ट में पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजी आक्रमण में तेज गेंदबाजों को अहमियत दी थी और सिर्फ एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर को खिलाया था लेकिन अब कहानी बदल गई है। दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर को जगह दी है, जिसमें नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद शामिल हैं। वहीं सलमान अली आगा भी विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे। तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ आमेर जमाल ही अंतिम 11 में जगह बना पाए। इस तरह पाकिस्तान ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि दूसरे मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने स्पिनरों की कड़ी चुनौती होने वाली है और इसके लिए पिच भी वैसी ही तैयार की जा रही है।

कामरान गुलाम का होगा टेस्ट डेब्यू

पाकिस्तान ने बल्लेबाजी में सिर्फ एक मात्र बदलाव किया है और पिछले मैच में खेलने वाले बाबर आजम की जगह कामरान गुलाम को मौका दिया है। कामरान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक वनडे खेला और उनका टेस्ट डेब्यू होना बाकी है। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार हैं। इस बल्लेबाज ने 59 मैच की 98 पारियों में 49.17 की औसत से 4377 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 20 अर्धशतक भी शामिल हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद

Exit mobile version