अब इस तरह राजनीति में पारी की शुरूआत करेंगे वीरेंद्र सहवाग, यह पार्टी देगी टिकट

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कई बार मैदान पर शानदार पारियों से भारत को जीत दिलाई है अब वह खेल मैदान के बाद राजनीति में भी जलवा बिखेरन आ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को अगामी लोकसभा चुनावों में हरियाणा के रोहतक से टिकट दे सकते हैं।

खबरों की मानें तो लोकसभा चुनावों में भाजपा रोहतक सीट के पूर्व सांसद सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार तीन बार यह सीट जीती है और पार्टी को जीत दिलाई है। दरअसल हुड्डा के बेटे यही सीट कांग्रेस की तरफ से लड़ते हैं और भाजपा उन्हें रोकने के लिए वीरेंद्र सहवाग को मैदान में उतारने का मन बना रही है।

वीरेंद्र सहवाग को टिकट दे सकती है भाजपा

ऐसा कहा जा रहा है कि वीरेंद्र सहवाग को भारतीय जनता पार्टी रोहतक से टिकट दे सकती है और दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ मैदान पर उतारेगी। बता दें कि आने वाली 27 फरवरी को हिसार में भाजपा की पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में वीरेंद्र सहवाग का नाम उस मीटिंग में पार्टी के लोग ले सकते हैं और उस पर चर्चा भी करेंगे।

निगम चुनावों के बाद उप चुनाव में भी भाजपा की जीत से प्रदेश सरकार के कामों से केंद्रीय नेतृत्व बहुत खुश है इसी वजह से आने वाली लोकसभा सीटों पर भाजपा का पूरा ध्यान होगा। बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के हाथों से रोहतक, हिसार और सिरसा की सीटें निकल गईं थीं जिसके बाद इस साल पूरा ध्यान भाजपा का इन सभी सीटों पर रहेगा।

दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ भाजपा टिकट देगी वीरेंद्र सहवाग को

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और वह झज्जर जिले के छुड़ानी गांव के रहने वाले हैं। अगर रोहतक सीट से उन्हें टिकट मिलता है तो विपक्षी उनपर बाहरी होने का भी आरोप नहीं लगाएंगे। बता दें कि जब से इनेलो का बंटवारा हुआ है तो भाजपा पार्टी का सबसे ज्यादा ध्यान रोहतक सीट पर है। क्योंकि उस सीट पर दीपेंद्र हुड्डा लगातार तीन बात जीत दर्जा करा चुके हैं।

लोकसभा चुनावों में रोहतक 16 बार चुनाव कर चुका है और उसमें से 10 बार तो हुड्डा परिवार ही जीत चुका है। इसी वजह से भाजपा दीपेंद्र हुड्डा को हारने के लिए उनके खिलाफ वीरेंद्र सहवाग को टिकट दे रही है। अगर इस चुनावों में दीपेंद्र को भाजपा हरा देती है तो इसका पूरा असर विधानसभा के चुनावों पर पड़ेगा जिससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।

Exit mobile version