घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में नेहरा विदाई

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में अपना विदाई मैच के लिए भारत के अंतिम एकादश में शामिल किये गये हैं जबकि युवा बल्लेबाल श्रेयस अय्या को पदार्पण करने का मौका मिला है। 38 वर्षीय नेहरा ने हाल ही में घोषणा की थी कि एक नवंबर को कोटला में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला भारत का पहला टी -20 मैच उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा जिसके बाद वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

भारतीय टीम प्रबंधन ने नेहरा को अपना अंतिम विदाई मैच खेलने का मौका दिया जिसके बाद वह मैदान से संन्यास लेने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर लेंगे। नेहरा से पहले मैदान से संन्यास लेने वाले आखिरी भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में अपना 200वां ट्रेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। मैदान से संन्यास लेने की उपलब्धि राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद, सहवाग और जहीर खान जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी हासिल नहीं कर पाए थे। लेकिन नेहरा को यह दुर्लभ अवसर मिल गया कि वह मैदान से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहे।

 मैच शुरु से होने से पहले नेहरा टीम हडल में साथी खिलाड़यिं के साथ खड़ हुए और उन्हें कुछ बताते नजर आए। नेहरा को उनके आखिरी मैच में पूर्व कप्तान महेंद, सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने स्मृति चिह्न के रुप में एक ट्राफी भेंट की। इस बीच युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अपना पदार्पण मैच खेलने का मौका मिल गया और इसके साथ ही वह भारत के टी -20 क्रिकेट में 70वें खिलाड़ बन गए। भारतीय टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने अय्यर को भारतीय कैप प्रदान किया। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

Exit mobile version