नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय एक बार फिर से पिता बने हैं। मुरली ने सोशल मीडिया पर नन्हे मेहमान की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि मुरली तीसरी बार पिता बने हैं. मुरली विजय पहले से ही दो बच्चों के पिता हैं। उनके बड़े बेटे का नाम नीरव और छोटी बेटी का नाम इवा है। ये उनका तीसरा बेटा है. उन्होंने 2012 में निकिता से शादी की थी।
A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on Oct 2, 2017 at 12:02am PDT
मुरली विजय ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की फोटो शेयर की। इस फोटो में उनके बड़े बेटे ने उनके नए नन्हे मेहमान को गोद में लिए हुए हैं। इस फोटो पर मुरली विजय ने कैप्शन में लिखा है।”Two Rockstars!! One introducing the other to the world. Feeling Blessed.
A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on Feb 15, 2017 at 6:11am PST
बता दें कि मुरली विजय पिछले काफी लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हैं। चोटों के चलते मुरली क्रिकेट से दूर हैं। जुलाई में मुरली विजय की चोट के बारे में बीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें कुछ समय आराम की जरूरत है। इसलिए उनके बदले भारत-श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच में शिखर धवन ने एंट्री ली थी।
Chip off the old block !!my nivaan? #rockstar #moretolife @niks.vj
A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on Feb 14, 2017 at 8:31pm PST
मुरली विजय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कलाई में चोट लगी थी। उन्होंने अपनी दाहिनी कालई में दर्द की बात कही है। जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम में विजय को आराम करने की सलाह दी है।
This is what I call swag ??!!@aarav.2007
A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on Feb 5, 2017 at 8:55am PST
गौरतलब है कि मुरली विजय की पत्नी निकिता पहले दिनेश कार्तिक से शादी कर चुकी थीं। दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता से शादी की थी। साल 2012 में आईपीएल-5 के दौरान कार्तिक और निकिता साथ थे। इसी वक्त मुरली विजय की पहचान दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता से हुई थी।
Cruzzzzzinn along with this awesome soul @vasumurali16 !!!#moretolife #lovetoall #grateful
A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on Sep 22, 2017 at 1:50am PDT
खबरों की मानें तो इसके बाद निकिता का अफेयर गुपचुप तरीके से मुरली विजय से हो गया और फिर दोनों एक-दूसरे से मिलने भी लगे। दिनेश को जैसे ही अपनी पत्नी और मुरली विजय के अफेयर का पता चला। उन्होंने आनन-फानन में तलाक दे दिया. तलाक के वक्त निकिता प्रेग्नेंट थीं। तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली।
Have a great Sunday you all #enjoylife #moretolife #lovetoall @niks.vj
A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on Jan 15, 2017 at 2:59am PST
बता दें कि टीम इंडिया की ओर से मुरली विजय टेस्ट में ओपनिंग करते हैं। चेन्नई के 33 वर्षीय मुरली विजय ने 51 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज उन्होंने नवंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में टेस्ट खेलकर किया था। विजय 51 टेस्ट में 46.30 के प्रभावी औसत से 3408 रन बना चुके हें जिसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 167 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।